Rajasthan
मात्र 4 साल की उम्र में आकर्ष पढ़ता है संस्कृत श्लोक, कंठस्थ है पूरा शिव तांडव! #local18

May 26, 2024, 13:30 IST Rajasthan
क्या आप यक़ीन करेंगे कि शिव तांडव स्तोत्र सुनाने वाले इस बच्चे की उम्र सिर्फ़ 4 साल है! आज की पीढ़ी अपने संस्कृति से दूर हो रही है. दूसरी तरफ़ है पटना का ये छोटा सा बच्चा, आकर्ष झा. आकर्ष को संस्कृत के कई श्लोक मुंह जुबानी याद हैं. शिव तांडव स्तोत्र आकर्ष को सबसे ज़्यादा पसंद है. अयाची मिश्र द्वारा