Entertainment
बॉक्स ऑफिस पर ‘इंडियन 2’ की हवा टाइट, डबल से सिंगल डिजिट में सिमटा कलेक्शन, 5वें दिन सिर्फ इतनी हुई कमाई
नई दिल्ली. सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की एक्शन-थ्रिलर ‘इंडियन 2’ (Indian 2) की बॉक्स ऑफिस पर हालत दिन-ब-दिन बुरी होती जा रही है. फिल्म ने रिलीज के दिन शानदार ओपनिंग की थी. शुरुआती तीन दिन फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई की थी, लेकिन अब कलेक्शन सिंगल डिजिट में सिमट गया. निगेटिव रिव्यूज का खासा असर ‘इंडियन 2’ की कमाई पर पड़ रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि कमल हासन की फिल्म ने मंगलवार को कितना बिजनेस किया है.
‘इंडियन 2’ ने पहले दिन देशभर में 25.6 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था. इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई थी. ‘इंडियन 2’ ने शनिवार को 18.2 करोड़ और फिर रविवार को 15.35 करोड़ का कलेक्शन किया. अब कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ की कमाई सिंगल डिजट में सिमट गई है. सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 3 करोड़ का बिजनेस किया था.