‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ से भी ज्यादा, बार्क का खुलासा

Last Updated:May 19, 2025, 23:56 IST
बार्क के अनुसार, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हिंदी टीवी समाचार दर्शकों की संख्या 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ से अधिक रही. पहलगाम हमले के बाद दर्शकों की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत हो गई थी.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के दिनो से अधिक.(Image:)
हाइलाइट्स
बार्क के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दर्शक संख्या बढ़ी.ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हिंदी टीवी समाचार की हिस्सेदारी 15% हुई.सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान दर्शक संख्या कम थी.
मुंबई. ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (बार्क) ने सोमवार को कहा कि हिंदी भाषी बाजारों में भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान टेलीविजन समाचार दर्शकों की संख्या 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के आसपास के दिनों में दर्ज समाचार दर्शकों की संख्या से अधिक रही. बार्क ने कहा कि 15 से अधिक एचएसएम (हिंदी भाषी बाजारों) में हिंदी टीवी समाचार की हिस्सेदारी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सप्ताह के दौरान बढ़कर 15 प्रतिशत हो गई, जो 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले से पहले चार प्रतिशत थी.
इस संस्था ने कहा कि यह ‘2016 में सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान हासिल हिस्सेदारी से अधिक है.’’ भारतीय सशस्त्र बलों ने उरी में सैन्य अड्डे पर हुए घातक आतंकवादी हमले के जवाब में 29 सितंबर, 2016 को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर ‘सर्जिकल’ हमले किए थे.
पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 नागरिकों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद, छह मई की देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में कम से कम नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया.
बैंक खातों से लेकर विदेशी खर्च तक… ज्योति पर 100 से ज्यादा सवालों की बौछार, जांच एजेंसियों के रडार पर पाक हैंडलर
टीवी दर्शकों की संख्या में वृद्धि दर्शाने वाले नवीनतम आंकड़े ऐसे समय में सामने आए हैं, जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान रिपोर्ट की सत्यता और प्रस्तुतिकरण शैली को लेकर रिपोर्टिंग की गुणवत्ता को लेकर चिंताएं जताई गई थीं.
Rakesh Singh
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
homenation
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के हिंदी खबरों की दर्शक संख्या सर्जिकल स्ट्राइक से भी ज्यादा