Rajasthan
jaipur | फ्लैट में आग लगने से आईटी कंपनी के कर्मचारी की मौत

भाई गया था पढऩे मृतक का छोटा भाई विष्णुकांत बीएड करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। वह रोज की तरह शाम को लाइब्रेरी में पढऩे गया हुआ था। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने उसको जानकारी दी। सूचना पर एक दमकल भी मौके पर पहुंच गई थी।
अफरा तफरी मच गई आग लगने का पता चलते ही अपार्टमेंट में अफरा तरफरी मच गई। कुछ बचने के लिए बाहर भागे तो कुछ ने आग बुझाने का प्रयास किया। अपार्टमेंट एक डाक्टर का है।