Rajasthan
Atal Bihari Vajpayee Birthday cows Sawamani Prasad | वाजपेयी की जयंती पर अनूठा आयोजन, सवामणी कर गायों को जीमाया पंच मेवा, खजूर व चूरमा-बाटी

जयपुरPublished: Dec 25, 2023 03:54:51 pm
Atal Bihari Vajpayee Birthday: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 99वीं जयंती पर पहली बार एक अनूठी सवामणि का आयोजन किया गया। रवि फाउंडेशन की ओर से यह सवामणि महोत्सव लोगों के लिए नहीं, बल्कि गौ माता के लिए आयोजित किया गया।
वाजपेयी की जयंती पर अनूठा आयोजन, सवामणी कर गायों को जीमाया पंच मेवा, खजूर व चूरमा-बाटी
जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 99वीं जयंती पर पहली बार एक अनूठी सवामणि का आयोजन किया गया। रवि फाउंडेशन की ओर से यह सवामणि महोत्सव लोगों के लिए नहीं, बल्कि गौ माता के लिए आयोजित किया गया। पिंजरापोल गौशाला स्थित वन औषधि पार्क में आयोजित इस महोत्सव में गायों को प्रसादी परीसी गई। इसमें प्रमुख रूप से खजूर, पंचमेवा, गुड, मेथी, तिल, तिल की खली गायों के भोजन में शामिल की गई।