सुबह 4 बजे से एयरपोर्ट पर बैठीं रहीं सोनाक्षी, फ्लाइट डिले होने पर पहले निकाली भड़ास, फिर डिलीट किया ये पोस्ट

Last Updated:December 16, 2025, 20:39 IST
बीते कई दिनों एयलाइन्स इंडिगो की देशभर में अलोचना हो रही है. हजारों फ्लाइट्स कैंसिल और डिले होने की वजह से पैसेंजर दूसरी एयरलाइन्स की बुकिंग कर रहे हैं. हाल में सोनाक्षी सिन्हा ने एक ट्रैवल के लिए एयर इंडिया को चुना. लेकिन उनकी फ्लाइट कई घंटे लेट हो गई. इससे परेशान होकर उन्होंने एक पोस्ट किया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया.
ख़बरें फटाफट
सोनाक्षी सिन्हा ने एयर इंडिया की आलोचना की. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aslisona)
मुंबई. सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एयर इंडिया की फ्लाइट में देरी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी. मंगलवार को सोनाक्षी ने एयरपोर्ट से एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी सुबह की फ्लाइट कई बार टल चुकी है. उन्होंने लिखा कि वह सुबह 4 बजे एयरपोर्ट पहुंच गई थीं ताकि 5 बजे की फ्लाइट पकड़ सकें, लेकिन बिना किसी वजह के फ्लाइट को बार-बार टालते हुए 11 बजे तक कर दिया गया.
सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, “मुझे आपसे बिल्कुल नफरत है एयर इंडिया. सुबह 4 बजे से एयरपोर्ट पर हूं ताकि 5 बजे की फ्लाइट पकड़ सकूं, जिसे हर घंटे बिना किसी वजह के 11 बजे तक टाल दिया गया. नेशनल कैरियर कहलाते हैं. कुछ तो सुधारिए.” इस कैप्शन को उन्होंने एयरपोर्ट की एक फोटो के साथ शेयर किया था.
सोनाक्षी सिन्हा ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. (फोटो साभारः एक्स)
हालांकि, कुछ ही देर बाद सोनाक्षी सिन्हा ने यह स्टोरी डिलीट कर दी. उन्होंने पोस्ट हटाने की वजह नहीं बताई, लेकिन उनकी स्टोरी के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. खबर लिखे जाने तक एयर इंडिया की तरफ से सोनाक्षी के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्में
बता दें, सोनाक्षी सिन्हा ने 2010 में आई एक्शन फिल्म ‘दबंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला. इसके बाद वह ‘राउडी राठौर’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘दबंग 2’ , ‘हॉलिडे: अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं. ‘लूटेरा’ में उनके एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई थी.
सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज
सोनाक्षी सिन्हा ने अमेजन प्राइम की थ्रिलर सीरीज ‘दहाड़’और नेटफ्लिक्स की पीरियड ड्रामा ‘हीरामंडी’ में काम किया. इसके लिए उनकी अदाकारी को खूब सराहा गया. ‘दहाड़’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड भी मिला. पर्सनल लाइफ की बात करें तो सोनाक्षी ने 23 जून 2024 को मुंबई में एक कोर्ट मैरिज के जरिए एक्टर जहीर इकबाल से शादी की, जिसके बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन भी हुआ. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और खास पल शेयर करते रहते हैं.
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
December 16, 2025, 20:39 IST
homeentertainment
इस एयरलाइन्स पर भड़कीं सोनाक्षी, पहले किया पोस्ट, फिर कर दिया डिलीट, हुआ वायरल



