Entertainment
Atif Aslam Daughter: राहा की कॉपी है आतिफ असलम की बेटी हलीमा, फोटो देख चकराया फैंस का दिमाग | Atif Aslam Daughter Haleema copy of alia bhatt daughter Raha kapoor fans compare photo viral on internet

हलीमा और राहा की तस्वीरें इंटरनेट पर हुई वायरल (Haleema And Raha Kapoor Twin Sister)
सिंगर आतिफ असलम ने 23 मार्च को बेची हलीमा का पहला जन्मदिन मनाया है। इस खुशी के मौके पर उन्होंने पहली बार अपनी बेटी की तस्वीरों को अपने फैंस के साथ शेयर किया। जो देखते-देखते इंटरनेट पर वायरल हो गई। हलीमा किसी बेबी डॉल से कम नहीं लग रही हैं।
यह भी पढ़ें
ये बॉलीवुड एक्ट्रेस भागलपुर से लड़ेंगी चुनाव! थाम सकती हैं इस पार्टी का हाथ, पापा भी हैं विधायक
इंटरनेट पर यूजर्स हलीमा की तस्वीर को देख उनकी तुलना आलिया भट्ट की बेटी राहा से कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘क्या सिर्फ मुझे ही ऐसा लग रहा है कि हलीमा की शक्ल राहा से मिलती है या किसी और को भी ऐसा लग रहा है।’
