COvid Virus.. sampling… Medical and Health Department | राजस्थान में कोविड के कुल 33 मामले आए सामने
जयपुरPublished: Mar 31, 2023 12:08:34 am
जयपुर। राजस्थान में पिछले दिनों कोविड के बढ़ रहे केसों को देखते हुए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग (Medical and Health Department ) अलर्ट मोड में आ गया है और सैम्पलिंग बढ़ा दी गई है।
राजस्थान में कोविड के कुल 33 मामले आए सामने
जयपुर। राजस्थान में पिछले दिनों कोविड (Covid) के बढ़ रहे केसों को देखते हुए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड (Medical and Health Department ) में आ गया है और सैम्पलिंग ( sampling) बढ़ा दी गई है। गुरुवार को 1398 लोगों के सैम्पल लिए गए। जिसमें उदयपुर में 97, टोंक36, सिरोही 49, सवाई माधोपुर 32, प्रतापगढ़ 4, पाली 57, नागौर 58, कोटा 208, जोधपुर 81, झुंझुनू में 6, झालावाड़ में 25, जालौर में 1, जैसलमेर में 3, जयपुर में 202, हनुमानगढ़ में 9, श्रीगंगानगर में 117, डूंगरपुर में 6, धौलपुर में 2,दौसा में 62,चूरू में 18, चित्तौडगढ़ में 28, बूंदी में 1, बीकानेर में 46, भीलवाड़ा में 32, भरतपुर में 12, बाड़मेर में 17, बारां ं में 13, बांसवाड़ा में 57, अलवर में 11 47 मरीजों को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। मंगलवार को कोविड के पॉजिटिव केस 210 रिकॉर्डकिए गए और कुल 33 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।