World
Atlas Air Boeing airplane catches fire mid flight, watch video | हवा में ही पकड़ी अमेरिकी विमान ने आग और निकली लपटें, देखें वीडियो

नई दिल्लीPublished: Jan 19, 2024 05:22:44 pm
Horrible Thing Happened To Airplane Mid Flight: अमेरिका के एक विमान के साथ हाल ही में हवा में ही कुछ ऐसा डरावना हुआ जिसकी इच्छा किसी ने नहीं की होगी।
American Jet catches fire in air
उड़ते विमान के साथ मामूली सा हादसा भी बेहद ही डरा देने वाला होता है। अक्सर ही इस तरह के मामले भी सामने आते हैं जब उड़ते विमान के साथ ऐसे हादसे होते हैं जो काफी डरावने लगते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ अमेरिका (United States Of America) के एक विमान के साथ। यह हादसा Atlas Air Boeing 747-8 विमान के साथ गुरुवार को हुआ जो कार्गो विमान था। एटलस एयरलाइन्स (Atlas Airlines) के इस विमान ने हवा में ही आग पकड़ ली।