Attack on husband with stick, attempt to drive on wife | बाइक पर जा रहे पति पर डंडे बरसाए, पत्नी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास
कालवाड़ इलाके में रात को कार सवार आरोपियों ने किया हमला, पीड़िता के चिल्लाने पर भागे, पुलिस जुटी हमलावरों की तलाश में
जयपुर
Published: April 18, 2022 01:30:35 pm
कालवाड़ थाना इलाके में कार सवार लुटेरों ने पत्नी के साथ बाइक पर जा रहे युवक के आगे गाड़ी लगा कहा कि जो कुछ है वह निकाल दे वरना जान से हाथ धो बैठेगा। युवक कुछ समझ पाता इससे पहले ही लुटेरे पिल पड़े। पीडि़त के चिल्लाने पर हमलावर रफूचक्कर हो गए। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
निवारू लिंक रोड निवासी राजेन्द्र शर्मा ने रामस्वरूप सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी रिंकू के साथ रात आठ बजे हिंगोनिया से घर की ओर जा रहा था। तभी पीछे से लग्जरी कार आई और कट मारकर उसकी बाइक के आगे खड़ी कर दी। कार से दो हमलावर उतरे और कहा कि तेरे पास जो भी है वो सब कुछ निकाल वरना जान से हाथ धो बैठेगा।

फाइल फोटो
बैग दिखा इसमें क्या रखा है? पीडि़त के अनुसार उनमें से एक लुटेरा उसका बैग चैक करने लगा। विरोध करने पर उन्होंने कार की डिक्की से लाठी-डंडे निकाले और उसके सिर पर वार कर दिया। पत्नी रिंकू पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद रिंकू से मारपीट करने लगे। पीडि़ता के चिल्लाने पर आस-पास के लोग वहां आ पहुंचे। लोगों को देखते ही हमलावर कार दौड़ाते हुए भाग गए। घायल राजेंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
फिल्मी अंदाज में हमला फिर लूट शिवदासपुरा थाना इलाके में दो बाइक पर आए लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में एक युवक पर हमला कर उसकी जेब से दस हजार रुपए निकाल लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी करवाई लेकिन उनका अब तक पता नहीं चला। रायपुर चाकसू निवासी अमित शर्मा ने मामला दर्ज करवाया। पीडि़त ने बताया कि रात 8.30 बजे वह जिरोता स्थित अपनी दुकान से निकल रहा था। तभी रेलवे अंडरपास महल रोड पर लुटेरों ने उसे रोका और बाइक की चाबी निकाल ली। गाली गलौच करने के बाद मारपीट शुरू कर दी। लुटेरों ने डंडे-सरिए से उस पर ताबड़तोड़ वार किए। उसकी जेब से दस हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस के अनुसार हमले में पीडि़त की दोनों हाथों की कलाइयों पर, पैर और कमर में गंभीर चोट आई हैं। पीडि़त की चीखें सुनकर राहगीर एकत्र हो गए तो लुटेरे उसे छोड़कर भाग गए।
अगली खबर