रेनवाल विजिलेंस टीम पर हमला

Last Updated:December 24, 2025, 11:33 IST
Jaipur News: जयपुर के रेनवाल क्षेत्र के गदड़ी गांव में विद्युत चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में AEN महिपाल सिंह धायल और अन्य कर्मचारी घायल हो गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ख़बरें फटाफट
जयपुर ग्रामीण: रेनवाल में विजिलेंस टीम पर हमला
रेनवाल (जयपुर ग्रामीण). जयपुर के रेनवाल थाना इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ बिजली विभाग की विजिलेंस टीम पर जानलेवा हमला किया गया है. बुधवार को चौमूँ से आई विजिलेंस टीम जब गदड़ी गांव में विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चला रही थी, तभी ग्रामीणों और कुछ असामाजिक तत्वों ने टीम को घेर लिया. मामला इतना बढ़ गया कि लोगों ने टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों को बंधक बना लिया और उनके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने विजिलेंस टीम के सहायक अभियंता (AEN) महिपाल सिंह धायल और उनके साथी कर्मचारियों पर लकड़ी, डंडों और सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में महिपाल सिंह सहित अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. चश्मदीदों के मुताबिक, हमलावर इस कदर आक्रोशित थे कि उन्होंने न केवल कर्मचारियों को पीटा, बल्कि विजिलेंस विभाग की गाड़ियों को भी निशाना बनाया और उनमें जमकर तोड़फोड़ करने का प्रयास किया.
पुलिस की दबिश और हमलावरों की फरारीघटना की सूचना मिलते ही रेनवाल थाना पुलिस और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुँची. पुलिस की भनक लगते ही मारपीट करने वाले लोग गाँव छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका उपचार जारी है. वारदात की गंभीरता को देखते हुए रेनवाल के स्थानीय सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता भी घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया.
पुलिस जांच और विभाग की कार्रवाईरेनवाल थाना पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमला करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है. वहीं, बिजली विभाग के सूत्रों का कहना है कि विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान रुकने वाला नहीं है और इस तरह की हिंसक वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 24, 2025, 11:26 IST
homerajasthan
जयपुर ग्रामीण: रेनवाल में विजिलेंस टीम पर हमला, कर्मचारियों को बंधक बनाकर..


