Attack On SHO In Jaipur – Bathroom के बाहर खड़े SHO को हत्या के आरोपी ने बाथरुम से चाकू क्यों मारा… बड़ी घटना

इस मामले की जांच रामनगरिया थाना पुलिस कर रही है। हत्या के आरोपी को करौली से जयपुर लाकर पुलिस पूछताछ कर रही थी।

जयपुर
राजधानी से बड़ी वारदात सामने आई है। हत्या के एक आरोपी ने पूछताछ के दौरान Police टीम पर हमला कर दिया और सामने आए SHO को चाकू मार दिया। बाद में खुद की जान लेने के लिए भी उसने खुद के गले और हाथ पर चाकू से कई वार किए। उसे पुलिस ने उसके अन्य रिश्तेदारों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। हत्या का एक मामला उस पर पहले से चल रहा था अब पुलिस पर हमले और खुद की जान लेने का एक और मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच रामनगरिया थाना पुलिस कर रही है। हत्या के आरोपी को करौली से Jaipur लाकर पुलिस पूछताछ कर रही थी।
27 को घर से बुलाया और 28 को मिली लाश
दरअसल करौली जिले के बालाघाट थाना क्षेत्र मंे रहने वाले कैलाश मीणा की 27 सितंबर को Murder कर दी गई थी। परिजनों ने बताया कि उसे दो लड़के लेने के लिए घर आए थे। दोनो बाइक पर थे। वह घर नहीं मिला तो उसे घर से फोन किया ओर उसके बाद चले गए। अगली सुबह कैलाश की लाश सड़क किनारे मिली। उसका गला काट दिया गया था और हाथ काटकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार जो दो युवक घर आए थे उनके बारे मंे पड़ताल की जा रही थी। इस बीच पुलिस को पता चला कि जयपुर निवासी कुछ युवकों का इस Murder case से कनेक्शन है तो एक संदिग्ध को जयपुर लाकर 30 सितंबर यानि कल पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान बाथरूम गया, एसएचओ ने गेट खोला तो चाकू मार दिया
पुलिस ने बताया कि कैलाश मीणा की हत्याकांड में संदिग्ध रुपेश मीणा के बारे में जानकारी मिली तो उसे दबोचा गया और पूछताछ की तैयारी गई। पता चला कि रुपेश जयपुर में किराये पर रहता है। बालाघाट थाना एसएचओ अवनीश कुमार अपनी टीम के साथ उसे लेकर जयपुर पहुंचे। जयपुर में जहां किराये के मकान में रुपेश रहता था वहां का कमरा लाॅक मिला। इस पर एसएचओ ने रुपेश को उसके दोस्त डी के मीना के घर ले जाकर पूछताछ की। इस दौरान रुपेश और डीके मीना के नजदीकी रिश्तेदार और दोस्त भी मौजूद रहे। बातचीत के दौरान रुपेश ने बाथरूम जाने की इजाजत मांगी तो एसएचओ ने उसे बाथरूम भेज दिया। बाथरूम के बाहर दो पुलिसकर्मी इसलिए लगाए गए ताकि रुपेश अंदर से दरवाजा बंद नहीं कर ले। उसने इसके बाद भी अंदर से दरवाजा बंद कर लिया तो एसएचओ ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। जैसे ही दरवाजे की कुंदी टूटी तो रुपेश ने अंदर से ही एसएचओ अवनीश को चाकू मार दिया और उसके बाद खुद के गले और हाथ पर भी चाकू से कई वार किए। जिस जगह यह वारदात हुई वह इलाका रामनगरिया थाना क्षेत्र मंे आता है। इस वारदात के बाद एसएचओ की भी मरहम पटृटी की गई और साथ ही रुपेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उस पर एक अन्य केस दर्ज किया गया है।