विंग कमांडर आदित्य बोस पर बेंगलुरू में हमला, पुलिस जांच में जुटी.

Last Updated:April 21, 2025, 18:20 IST
BENGALURU ROAD RAGE: रोड रेज के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे है. बेंगलुरू में एयरफोर्स अफसर के साथ हुई मारपीट की घटना भी उसी तरफ इशारा कर रही है. जिस तरह से चाबी से अफसर पर वार किया गया उनके माथे पर चोट आई. अगर मा…और पढ़ें
एयरफोर्स अफसर के साथ मारपीट
हाइलाइट्स
भारतीय वायुसेना के अफसर पर बेंगलुरू में हमला.हमलावर ने चाबी से वार कर अफसर को घायल किया.पुलिस ने हमलावर को हिरासत में लिया, जांच जारी.
BENGALURU: सोशल मीडिया में भारतयी वायुसेना के एक अफसर का विडियों वयरल है. इस विडियों में खून में लथपथ अपने साथ हुए मारपीट का ब्योरा दे रहा है. यह एक फाइटर पायलट है इनका नाम विंग कमांडर आदित्य बोस है. यह एक टेस्ट पायलट है. यह विडियो 18 अप्रैल की सुबह का बताया जा रहा है, जब यह अफसर अपनी पत्नी स्क्वड्रन लीडर मधुमिता भी साथ गाडी़ में मौजूद थे. स्क्वॉड्रन लीडर मधुमिता आधिकारिक तौर पर डीआरडीओं में पोस्टेड है. विंग कमांडर आदित्य बोस उनसे मिलने के लिए बेंगलुरू गए हुए थे.
ऐसी हुई घटनाघटना वाले दिन विंग कमांडर बोस पिता की सर्जरी के लिए कोलकाता जाने के लिए एयरपोर्ट की तरफ निकले. उनकी पत्नी उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने जा रही थी और वह कार ड्राइव कर रही थी. विंग कमांडर आदित्य बोस ने कहा कि अचानक एक बाईक सवार ने गाड़ी रोकी और लेडी अफसर के साथ कन्नडा में गाली गलौच कराना शुरू कर दी. पीड़ित के बयान के मुताबिक गाड़ी पर डीआरडीओ का स्टीकर देखकर हमालावर और ज्यादा अग्रेसिव हुआ और सीधा उनकी पत्नी को सीधे भलाबुरा कहना शुरू किया. जैसे ही विंग कमांडर आदित्य बोस उससे कंफ्रंट करने के लिए गाड़ी से उतरे, बाइक सवार ने चाबी से के माथे पर तेजी से वार किया. इससे उनके माथे से खून बहने लगा. इसके बाद आस पास मौजूद कई लोग उसके साथ आए और मारपीट शुरू जिससे उनके सरप पर चोट आई है.
मामले की जांच में पुलिससी वी रमन के डीआरडीओ कॉलोनी में रहने वाले विंग कमांडर आदित्य बोस इस घटना के बाद पुलिस स्टेशन भी गए. लेकिन किसी तरह का कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेहाजा वह खुद अस्पताल जाकर अपना इलाज कराया. रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद बैंगलुरू पुलिस भी हरकत में आई और इस घटना की जांच कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस पीड़ित से संपर्क साधा. पीड़ित तो कोलकाता चले गए. उनकी पत्नी स्क्वॉड्रन लीडर मधुमिता आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराई है. रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एयरफोर्स के सूत्रों के मुताबिक अभी पुलिस इसे रोड रेज का मामला बता रही है.भारतीय वायुसेना अधिकारी और पुलिस के साथ कोऑपरेट कर रही है. आधिकरिक बयान वायुसेना की तरफ से जारी होना बाकी है
Location :
Bangalore,Bangalore,Karnataka
First Published :
April 21, 2025, 17:42 IST
homenation
भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट के साथ बेंगलुरू में हुई मारपीट, अफसर घायल