Attacked the mentality of the society by acting in ‘Mai Ri Main Ka Se | ‘माई री मैं का से कहूं’ में अभिनय से किया समाज की मानसिकता पर प्रहार
जयपुरPublished: Jul 09, 2023 05:05:18 pm
जयपुर. पत्नी, पति के भरोसे सुख पाने की उम्मीद से मां-बाप और घर को छोड़कर पराई जगह चली आती है। पति, शादी के कुछ दिन बाद पत्नी को भूलकर धन-दौलत कमाने के चक्कर में 5 साल के लिए दिसावर चला जाता है। ऐसा अभिनय शनिवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में मंचित नाटक ‘माई री मैं का से कहूं’ में नजर आया।
‘माई री मैं का से कहूं’ में अभिनय से किया समाज की मानसिकता पर प्रहार
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में नाटक का मंचन
‘माई री मैं का से कहूं’ में अभिनय के माधयम से समाज की मानसिकता पर प्रहार किया| विजयदान देथा की लिखित कहानी ‘दुविधा’ पर आधारित इस नाटक के निर्देशक अजय कुमार थे।पति दिसावर चले जाने पर एक भूत उसका रूप धारण कर उसकी पत्नी के पास आता है। माता-पिता से कहता है कि महात्मा ने कहा है कि कल आपको 5 सोने की मोहर मिलेगी। सोने का लालच देकर उन्हें अपने पक्ष में ले लेता है। नाटक के दौरान एक्टर अमोल पालेकर भी मौजूद रहे।