National
Attempting to breach the security of the Home Ministry with fake identity cards, infiltration has taken place in Parliament. | फर्जी पहचान पत्र से गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश, संसद में हो चुकी है घुसपैठ
Home Ministry Security breach News: संसद के बाद अब गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। दिल्ली पुलिस ने मंत्रालय में घुसने की कोशिश कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम आदित्य प्रताप सिंह बताया जा रहा है।
संसद के बाद अब गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की गई है। दिल्ली पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र पर नार्थ ब्लाक स्थित गृह मंत्रालय के आफिस में घुसने की कोशिश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, आदित्य एक फर्जी पहचान पत्र के साथ नार्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय के कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रहा था। वहां पर जांच के दौरान उसे पकड़ लिया गया। आरोपी से स्पेशल सेल और कई अन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। हालांकि, अभी आरोपी की मंशा का खुलासा नहीं हुआ है।