दिल्लीवाले ध्यान दें, मेट्रो से आफिस जा रहे हैं तो जरूर जान लें अपडेट, कौन सा स्टेशन पूरा किया गया बंद?

नई दिल्ली. अगर आप मेट्रो से आज आफिस जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस वजह से आफिस पहुंचने में आपको देरी हो सकती है. लाल किला ब्लास्ट के बाद डीएमआरसी ने सावधानी बरतते हुए मेट्रो स्टेशन को पूरी तरह से बंद कर दिया है, यह व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी.
डीएमआरसी ने एतिहात के तौर पर लाल किले के पास से गुजरने वाली वालेट लाइन के लाल किला स्टेशन को पूरी तरह से बंद कर दिया है. इस वजह से यहां यात्रियों को आने और जाने में परेशानी हो सकती है. यह यह मेट्रो कश्मीरीगेट से बल्लभगढ़ तक जाती है. बीच में 35 स्टेशन पड़ते हैं. पुरानी दिल्ली के आसपास आने जाने वालों के लिए यह मेट्रो काफी सुविधाजनक होती है. दो गेट बंद होने से रोजाना सफर करने वालों को परेशानी हो सकती है.
किस ओर खुलते हैं स्टेशन के गेट
गेट 1 और 4- लाल किला, भारतीय युद्ध संग्रहालय, लाहौरी गेट, बल्लीमारान, दिगंबर जैन लाल मंदिर, चांदनी चौक रोड, सेंट्रल बैपटिस्ट चर्च, गुरुद्वारा सीसगंज साहिब.
गेट 2 और 3- पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, सेंट मैरी कैथोलिक कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जीपीओ, रिंग रोड, अंगूरी बाग, एस. पी. मुखर्जी मार्ग, यमुना बाजार, सेंट मैरी कैथोलिक, प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसपी मुखर्जी मार्ग, यमुना बाजार.
लाल किला के पास विस्फोट
विस्फोट शाम करीब 6:50 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 पर हुआ. बम विस्फोट इतना ज़ोरदार था कि इसकी गूंज आईअीओ तक सुनाई दी. इतना ही नहीं धमाके की वजह से कार का एक हिस्सा लाल किले के पास लाल मंदिर पर जा गिरा, जिससे मंदिर के शीशे टूट गए. चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस इलाके तक भूकंप का झटका महसूस किया गया और दुकानदार एक-दूसरे को फोन करके स्थिति की जानकारी लेते देखे गए.


