Attention diabetic patients Corona’s effect is still there | डायबिटीज रोगी ध्यान दें! अब भी है कोरोना का असर

जयपुरPublished: Oct 07, 2023 06:00:22 pm
कोरोना के बाद से डायबिटीज में दो तरह के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे लोग जिन्हें डायबिटीज की समस्या नहीं थी लेकिन कोरोना गंभीर होने के बाद उनके पैंक्रियाज पर असर पड़ा। बीटा सेल्स में इंसुलिन बनने की प्रक्रिया तेज हुई व शुगर बढ़ गया। दूसरा : करीब आधे मरीजों में डायबिटीज स्थाई थी। शेष में यह स्थाई हो गई। कोरोना में मरीजों को अधिक मात्रा में स्टेराइड दिया गया।
कोरोना के बाद से डायबिटीज में दो तरह के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे लोग जिन्हें डायबिटीज की समस्या नहीं थी लेकिन कोरोना गंभीर होने के बाद उनके पैंक्रियाज पर असर पड़ा। बीटा सेल्स में इंसुलिन बनने की प्रक्रिया तेज हुई व शुगर बढ़ गया। दूसरा : करीब आधे मरीजों में डायबिटीज स्थाई थी। शेष में यह स्थाई हो गई। कोरोना में मरीजों को अधिक मात्रा में स्टेराइड दिया गया।