attractive look and variety demand for bondage Rajasthani saree foreign

Last Updated:April 15, 2025, 13:09 IST
राजस्थान में मलमास खत्म होने के बाद शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और बंधेज साड़ियों की मांग बढ़ रही है. जोधपुरी बंधेज साड़ियां हाथ से बनाई जाती हैं और इतने तक की कीमत में मिलती हैं.X
बंधेज साड़ियों का सबसे अधिक बनाने का काम जोधपुर में किया जाता है
हाइलाइट्स
राजस्थान में बंधेज साड़ियों की मांग बढ़ी.बंधेज साड़ियां हाथ से बनाई जाती हैं.बंधेज साड़ियों की कीमत 500 से 1 लाख तक.
जयपुर:- मलमास खत्म होने के बाद अब शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. मार्केट में तरह-तरह की साड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है. अभी बंधेज की साड़ियों की डिमांड राजस्थान में सबसे अधिक है. यह साड़ियां दिखने में बहुत सुंदर होती हैं. वहीं, वैरायटी के मामले में भी काफी अधिक अच्छी होती हैं. इन्हें बनाने का तरीका भी काफी अलग होता है. बंधेज की साड़ियों को हाथ से कलर दिया जाता है और हाथ से ही बनाया जाता है.
बंधेज साड़ियों का सबसे अधिक बनाने का काम जोधपुर में किया जाता है. यहां के आसपास के इलाकों में बड़ी मात्रा में महिलाएं ये साड़ियां बनाने का काम करती हैं. राजस्थान में जगह-जगह जाकर जोधपुरी बंधेज साड़ियों की स्टॉल लगाने वाले नटवर दास ने लोकल 18 को बताया कि बंधेज की मांग देश-विदेश में तेजी से बढ़ रही है.
ऐसे बनकर तैयार होती है बंधेज की साड़ीनटवर दास ने बताया कि जोधपुरी बंधेज की साड़ियां बनाने का तरीका अन्य साड़ियों के बनाने से काफी अलग होता है. यह साड़ी पूरी तरह हाथों से बनाई जाती है. एक साड़ी को तैयार करने में 2 से 3 दिन का समय लगता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले सफेद कपड़े को साड़ी के नाप का काटा जाता है और उसको बांधने के लिए अलग-अलग जगह भेजा जाता है.
उसके बाद बंधेज के कपड़े को रंगाई में डाला जाता है और फिर डाइंग की जाती है. यह पूरा काम हाथों से किया जाता है. रंगाई के बाद उस कपड़े को दुकानदार व व्यापारी को दिया जाता है. नटवर दास ने बताया कि साड़ी बनाने के लिए भी एक कपड़े पर कई सारे कलर किए जाते हैं. मांग के अनुसार 10 से 20 रंगों में रंगा जाता है.
500 से लेकर एक लाख रुपए तक की बनती है साड़ियांबंधेज की साड़ियों का स्टॉल लगाने वाले नटवर दास ने Local 18 को बताया कि वर्तमान में धीरे-धीरे जोधपुरी बंधेज साड़ियों के डिमांड बढ़ती जा रही है. यह साड़ियां मार्केट में 500 से लेकर एक लाख रुपए तक आसानी से मिल जाती हैं. इसके अलावा ऑर्डर पर इसे भी अधिक महंगी साड़ियां बनाई जाती हैं. इसके अलावा विदेशों में यह साड़ियां और भी अधिक महंगी होती हैं, डिमांड के अनुसार ही यह बंधेज की साड़ियां विदेश में भेजी जाती हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 15, 2025, 13:09 IST
homelifestyle
रानी जैसा खास लुक देती है ये राजस्थानी साड़ी! विदेशों में भी बढ़ रही डिमांड