Auqib Nabi Dar father Ghulam Nabi: स्कूल टीचर के बेटे अकीब की करोड़ों में लगी आईपीएल में बोली, पिता हुए भावुक

Last Updated:December 17, 2025, 07:41 IST
Auqib Nabi Dar father Ghulam Nabi: जम्मू-कश्मीर के बारामुला से आने वाले गेंदबाज अकिब नबी डार ने आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स से 8.40 करोड़ की डील पाई, पिता गुलाम नबी एक स्कूल टीचर हैं और बेटे को डॉक्टर बनाना चाहते थे.
जम्मू-कश्मीर के अकिब नबी डार ने आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स के साथ 8.40 करोड़ रुपये का बड़ा करार हासिल किया
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले जिस एक खिलाड़ी का बात हर तरफ हो रही थी उसने करोड़ों की डील हासिल कर धमाल मचा दिया. जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में मंगलवार को जश्न का माहौल छा गया जब क्रिकेटर अकिब नबी डार ने आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स के साथ 8.40 करोड़ रुपये का बड़ा करार हासिल किया. एक स्कूल टीचर के बेटे को जब इस तरह का सम्मान हासिल हुआ तो पिता भावुक हो गए और आंखों से आंसू छलक गए.
उत्तर कश्मीर के शीरी कस्बे के रहने वाले डार को दिल्ली कैपिटल्स ने इतनी बड़ी रकम में खरीदा, जिससे उनके मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गई. उनके चयन की खबर फैलते ही परिवार के सदस्य, रिश्तेदार, पड़ोसी और दोस्त डार के घर पर इकट्ठा होकर जश्न मनाने लगे. दोस्तों और पड़ोसियों ने पारंपरिक ढोल की थाप पर नाचते हुए माहौल को और भी उत्सवपूर्ण बना दिया. डार के परिवार ने मिठाइयां बांटी और दुआएं मांगी, इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने खुदा की रहमत और वर्षों की मेहनत को दिया.
View this post on Instagram



