90s का सबसे दर्दीला गाना, बेइंतहा मोहब्बत में तड़प उठीं रवीना टंडन, हीरो की हालत देख आ जाएगा तरस

नई दिल्ली. बॉलीवुड इंडस्ट्री ने अनगिनत दर्दभरे गाने दिए हैं. आज हम आपको 90 का एक गाना बताते हैं, जिसने लोगों की खूब आंखें नम की हैं. हम जिस गाने की बात कर रहे हैं, उसका नाम है अब है नींद किसे अब है चैन कहां. यह सॉन्ग साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म जमाना दीवाना का है. इस मूवी में शाहरुख खान के साथ रवीना टंडन की जोड़ी नजर आई थी. उस जमाने में अब है नींद किसे अब है चैन कहां गाना खूब पॉपुलर हुआ. इसे कुमार सानू और अल्का याग्निक ने गाया था. म्यूजिक नदीम-श्रवण की जोड़ी ने दिया था. इस गाने को ऐसा फिल्माया गया है कि रवीना टंडन और शाहरुख खान प्यार में तड़पते नजर रहे हैं और अपने-अपने दिल का हाल बयां कर रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
बेइंतहा मोहब्बत में तड़प उठीं रवीना टंडन, हीरो की हालत देख आ जाएगा तरस



