AUS vs ENG highlights Ashes 5th Sydney Test Live Cricket Update: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच का लाइव अपडेट

Last Updated:January 08, 2026, 05:35 IST
Australia vs England 5th Test Live: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2025-26 के 5वें टेस्ट मैच के अंतिम दिन मेजबान टीम ने जोरदार शुरुआत की है. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में जैकब बेथल 154 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है.
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड लाइव
Australia vs England, 5th Test Day-5 Live Update: नमस्ते, न्यूज 18 हिंदी क्रिकेट के लाइव अपडेट में आपका स्वागत है. एशेज सीरीज 2025-26 में सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है. चौथे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 302 रन बनाए थे. ऐसे में जैकब बेथल और मैथ्यू पॉट्स यहां से स्कोर को आगे बढ़ाया. मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 384 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 567 रन बनाकर 183 रनों की बढ़त हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने दमदार शतक लगाया था.
AUS vs ENG, 5th Test Live Update:
जैकब बेथल आउट- इंग्लैंड ने बेहतरीन शकत लगाने वाले जैकब बेथल के विकेट का अंत हो गया है. बेथल को मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया. बेथल इंग्लैंड के लिए 265 गेंद में 154 रनों की दमदार पारी खेलकर आउट हुए हैं. इस तरह इंग्लैंड की टीम ने 328 रन के स्कोर पर अपना 9वां विकेट गंवा दिया है.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 08, 2026, 05:35 IST
homecricket
AUS vs ENG LIVE: अंतिम दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया की जोरदार शुरुआत



