Sports
aus vs pak pakistan cricket board named adam hollioake as pakistan batting coach for test tour of australia | BCCI के बाद PCB ने भी की नए कोच की घोषणा, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी पूरी ‘फौज’

नई दिल्लीPublished: Nov 29, 2023 03:55:46 pm
बीसीसीआई ने जहां हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ सभी अन्य कोच का कार्यकाल बढ़ाया है तो वहीं पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एडम होलिओक को अपना बल्लेबाजी कोच बनाने की घोषणा की है।
BCCI के बाद PCB ने भी की नए कोच की घोषणा।
वर्ल्ड कप 2023 में दुगर्ति के बाद पीसीबी ने कई कड़े कदम उठाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं। पीसीबी ने पूरे मैनेजमेंट में बदलाव के साथ रेड बॉल और व्हाइट बॉल के लिए अलग-अलग कप्तान बनाए हैं। वहीं, अब पाकिस्तान टीम के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एडम होलिओक को पाकिस्तान टीम का नया बैटिंग कोच बनाने की घोषणा की है। इंग्लैंड की टीम के लिए ऑलराउंडर एडम होलिओक ने 4 टेस्ट और 35 एकदिवसीय मैच खेले हैं।