Aus Vs SA dispite follow on south africa draw Sydney Test australia won series by 2-0 | AUS vs SA: फॉलोआन के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने ड्रा कराया सिडनी टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज
नई दिल्लीPublished: Jan 08, 2023 03:59:06 pm
खराब मौसम से प्रभावित मैच के अंतिम दिन धूप खिली, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 255 रन पर समेटकर फॉलोआन के लिए मजबूर करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा और टीम ने श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की।

Australia vs South Africa Test: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रविवार को श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मैच को ड्रॉ करने में कामयाब रहे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया का प्रभावशाली गेंदबाजी आक्रमण बारिश से प्रभावित मैच में जीत हासिल करने में विफल रहा, लेकिन ब्रिसबेन और मेलबर्न में जीत का मतलब था कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम 2-0 से सीरीज जीतने में सफल रही। वहीं, वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जाने के लिए अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।