aus vs wi 2nd test cameron green and head coach andrew mcdonald covid 19 positive ahead of west indies test | AUS vs WI: ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कोरोना वायरस का हमला, ट्रैविस हेड के बाद कैमरून ग्रीन और कोच भी संक्रमित
नई दिल्लीPublished: Jan 24, 2024 04:16:07 pm
AUS vs WI 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 25 जनवरी से गाबा में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है। ट्रैविस हेड के बाद अब कैमरून ग्रीन और टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
AUS vs WI 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 25 जनवरी से खेला जाएगा, लेकिन गाबा में खेले जाने वाले इस टेस्ट से पहले कंगारू टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। ट्रैविस हेड के बाद अब कैमरून ग्रीन और टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेविस हेड कोरोना से रिकवर कर चुके हैं, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। वह अब टीम का हिस्सा रहेंगे। लेकिन, कोविड प्रोटोकाल के मुताबिक, कैमरून ग्रीन और एंड्रयू मैकडॉनल्ड का कोविड 19 टेस्ट निगेटिव आने तक टीम स्क्वॉड से अलग रखा गया है।