Sports
aus vs wi 2nd test cameron green who corona positive is playing the test match against west indies | कोरोना संक्रमित होने बावजूद टेस्ट खेल रहे कैमरून ग्रीन, जानें कैसे होगा अन्य खिलाड़ियों का बचाव
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन कोरोना संक्रमित होने के बावजूद वेस्टंडीज के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट खेल रहे हैं। सवाल ये है कि अन्य खिलाड़ी कैसे कोविड 19 का शिकार होने से बचेंगे? आइये आपको भी बताते हैं।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है। इस मैच में स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी खेल रहे हैं, जिनको हाल ही में कोरोना संक्रमित पाया गया है। पिंक बॉट डे-नाइट टेस्ट में जब टॉस के बाद दोनों देशों की टीम राष्ट्रगान के लिए उतरीं तो कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलियाई टीम से सोशल डिस्टेंस बनाकर दूर खड़े हुए। अब सवाल ये है कि अन्य खिलाड़ी उनके संपर्क में आने से कैसे बचेंगे। इसके लिए क्या नियम हैं, आइये आपको भी बताते हैं।
दरअसल, ब्रिसबेन के गाबा में खेले में जारी पिंक बॉल टेस्ट से एक दिन पहले बुधवार को ही कंगारू टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और कैमरून ग्रीन की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ग्रीन अभी भी कोरोना संक्रमित हैं और टीम के लिए टेस्ट खेल रहे हैं। इसी वजह से वह नेशनल एंथम के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के अन्य खिलाड़ियों से दूर खड़े नजर आए।
मैच के दौरान बरतनी होगी ये सावधानियां
कैमरून ग्रीन को मैच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।