Religion
auspicious times of Friday 18 august 2023 | 18अगस्त 2023- शुक्रवार के दिन के वे शुभ मुहूर्त, जो आपके लिए हैं ज्योतिष के अनुसार विशेष

– साथ ही ये भी जानें कि ज्योतिष के अनुसार इस दिन का अशुभ समय कौन सा है?
भारतीय संस्कृति में हर कार्य से पहले उसके लिए शुभ मुहूर्त को देखा जाता है। जिसके बाद शुभ कार्य के लिए मुहूर्त के आधार पर ही तिथि और समय को निकाला जाता है। इसी के चलते आज हम आपको शुक्रवार, 18 अगस्त यानि द्वितीया के दिन निर्मित हो रहे विभिन शुभ मुहूर्तों के साथ ही अशुभ समय के बारे में भी बता रहे हैं।