Gang raping gang busted In Pratapgarh used to made obscene video 5 arrested rjsr

प्रतापगढ़. राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले धरियावद थाना पुलिस ने सीरियल गैंगरेप (Serial Gang rape) की घटनाओं का सनसनीखेज खुलासा किया है. नकबजनी के मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए 5 आरोपियों में से एक आरोपी के मोबाइल से पुलिस को सामूहिक दुष्कर्म के वीडियो मिले हैं. इन वीडियो में पुलिस की गिरफ्त में आए 5 आरोपियों में से तीन अन्य आरोपी भी नजर आ रहे हैं. अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी राहगीरों से लूटपाट करते हैं. राहगीर के साथ अगर कोई महिला या लड़की होती है तो उससे गैंगरेप कर उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हैं.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि जिले की धरियावद थाना पुलिस ने लूट की योजना बनाने आरोप में एक सूने मकान से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इनके पास से सरिये और तलवार भी बरामद किए. पुलिस की पूछताछ आरोपियों ने बताया कि वे लोग सुनसान इलाके में घात लगाकर राहगीरों से मारपीट कर पैसे और मोबाइल लूट कर फरार हो जाते थे. इसके साथ ही राहगीर के साथ अगर कोई महिला मिल जाती तो उसे बंधक बनाकर गैंगरेप कर उसका उसका वीडियो बना लेते.
जान से मारने की धमकी देकर चुप करा देते हैं
आरोपी पीड़ित को वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने की धमकी देते थे. पुलिस की जांच में एक आरोपी के मोबाइल से मिले दुष्कर्म के वीडियो में एक किशोरी का वीडियो भी मिला है. इस किशोरी ने आरोपियों के खिलाफ हिम्मत दिखाते हुए 17 जनवरी को धरियावद थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था.
22 दिसंबर को भी किया था गैंगरेप
पीड़िता ने बताया था कि वह 22 दिसंबर को अपनी सहेली और दो परिचित के साथ बाइक से दूसरे गांव जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार चार बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर पैसे और मोबाइल छीन लिए. बाद में पीड़िता को सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाया. इसके साथ ही इस घटना की जानकारी किसी को भी देने पर जान से मारने की धमकी दी.
पांच में से तीन रेप के आरोपी
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में एक नाबालिग भी है. उसे निरुद्ध किया गया है. पूछताछ में सामूहिक दुष्कर्म के और भी मामलों का खुलासा होने के संभावना है. पुलिस अब इनको सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार करने की कवायद में जुटी हुई है. आरोपियों से और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.
आपके शहर से (प्रतापगढ़)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gang Rape, Pratapgarh news, Rajasthan latest news, Rajasthan news