Sports
Australia beat england by 33 runs and knocked out of world cup 2023 | AUS vs ENG: वर्ल्ड कप से बाहर हुआ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 33 रन से हरा सेमी-फ़ाइनल के लिए मजबूत किया दावा

नई दिल्लीPublished: Nov 05, 2023 12:17:37 am
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रन ही बना सकी और मैच हार गई। इस हार के साथ इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया।
Australia vs England, World cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 36वां मुक़ाबला गत चैम्पियन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन से हरा दिया। इस हार के साथ गत चैम्पियन का इस वर्ल्ड कप में सफर समाप्त हो गया है और वह बांग्लादेश के बाद इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम चार में जगह बनाने के लिए अपना दावा मजबूत किया है।