Australia Beat England Sydney test win ashes: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में इंग्लैंड को हराकर एशेज सीरीज पर 4-1 से अपना कब्जा किया

Last Updated:January 08, 2026, 09:29 IST
Australia Beat England in Sydney Test: एशेज सीरीज 2025-26 में इंग्लैंड की शर्मनाक विदाई हुई. सिडनी में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की. इसके साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. ऐसे में आइए जानते एशेज सीरीज में इंग्लैंड के हार की कहानी.
ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से जीता एशेज सीरीज
नई दिल्ली: एशेज सीरीज 2025-26 से इंग्लैंड क्रिकेट टीम की शर्मनाक विदाई हुई. टीम को सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के 5वें दिन के दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया. इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा किया. इंग्लैंड के लिए ये सिर्फ एक हार ही नहीं है, बल्कि बैजबॉल की ऑस्ट्रेलिया में कब्र भी खुदी है.
पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट से अलग पिछले कुछ सालों में बैजबॉल स्टाइल ने इंग्लैंड की टीम को बर्बाद कर दिया है. ऐसा नहीं है कि बैजबॉल स्टाइल से इंग्लैंड को सफलता नहीं मिली है, लेकिन नकामी को देखें तो उसकी संख्या ज्यादा है. ये कोच ब्रेंडन मैकुलम के असफल प्रयोग का ही नतीजा है कि एशेज सीरीज में उनकी टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.
पूरी सीरीज में रहा ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
एशेज 2025-26 की पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा. इंग्लैंड की टीम ने शुरू के तीन मैच हारकर सीरीज गंवा दिया था. ऐसा नहीं है कि इंग्लैंड ने अच्छा खेल नहीं दिखाया, लेकिन उनकी बैजबॉल की नीती ही उन्हें ले डूबी. खास तौर से पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जब इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 172 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 132 रन पर समेट दिया था. यहां से टीम के पास के मौका था कि वह कंगारु टीम के खिलाफ एक बड़ा टारगेट सेट करते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 164 रन ही बना पाई, जिससे मेजबान टीम को 205 रनों का टारगेट मिला और उसने खेल के दूसरे ही दिन 5 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर मैच को जीत लिया.
ये कहानी सिर्फ पर्थ की नहीं रही, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में भी इंग्लैंड की टीम बुरी तरह से लड़खड़ाई हुई नजर आई. ब्रिस्बेन में भी कई बार टीम के पास मौका था कि वह पलटवार करते, लेकिन सभी मौकों को उसने गंवाया. कभी बल्लेबाजी तो कभी गेंदबाजी, इंग्लैंड ने हर मोर्चे पर ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के सामने हाथियार डालने का काम किया. ब्रिस्बेन में इंग्लैंड को 8 विकेट से हार मिली थी.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 08, 2026, 09:29 IST
homecricket
एशेज में शर्मनाक विदाई! टूटा अंग्रेजों का घमंड, कोच की सनक इंग्लैंड को ले डूबा



