ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री ने मेलबर्न में बीएपीएस के प्रमुख महंत स्वामी महाराज से भेंट की

Last Updated:March 03, 2025, 21:34 IST
ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर, क्रैनबर्न, मेलबर्न में महंत स्वामी महाराज से भेंट की. इस महत्वपूर्ण भेंट ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स…और पढ़ें
मेलबर्न में बीएपीएस के प्रमुख महंत स्वामी महाराज से आशीर्वाद लेते ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर, क्रैनबर्न, मेलबर्न में महंत स्वामी महाराज से भेंट की. इस महत्वपूर्ण भेंट ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों को और मजबूत किया. साथ ही बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा पूरे राष्ट्र में सद्भावना, सेवा और भक्ति को बढ़ावा देने की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया.
सभा को संबोधित करते हुए उपप्रधानमंत्री ने महंत स्वामी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और ऑस्ट्रेलिया में बढ़ते हिंदू समुदाय पर प्रकाश डाला. मेलबर्न में बन रहे नए मंदिर के संबंध में उन्होंने कहा कि “हम मेलबर्न मंदिर की दृष्टि का स्वागत करते हैं और इसके प्रति उत्सुक हैं, जो मेलबर्न में हिंदुओं के लिए एक सभा स्थल होगा, लेकिन इससे भी अधिक यह ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच संबंधों का एक केंद्र बनेगा.”
बीएपीएस ने सनातन मूल्यों और हिंदू परंपराओं को संरक्षित और बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जिससे एकता, आध्यात्मिकता और निस्वार्थ सेवा की भावना पैदा होती है. वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न शहरों – एडिलेड, ब्रिस्बेन, केर्न्स, कैनबरा, ग्रिफिथ, होबार्ट, मेलबर्न, मेलबर्न साउथ, न्यूकैसल, पर्थ, सनशाइन कोस्ट और सिडनी में 13 बीएपीएस मंदिर स्थित हैं, जो आस्था और सांस्कृतिक संरक्षण के केंद्र के रूप में कार्य कर रहे हैं.
आध्यात्मिक मार्गदर्शन के साथ-साथ, बीएपीएस मानवीय सेवाओं में भी शामिल है. यह मानवता, भाईचारे और निस्वार्थ सेवा के सिद्धांतों को बनाए रखता है. चैरिटी पहल, शैक्षिक कार्यक्रमों और सामुदायिक सेवाओं के माध्यम से बीएपीएस समाज को ऊपर उठाने और शांति और करुणा के सार्वभौमिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 03, 2025, 21:32 IST
homeworld
ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री बीएपीएस के प्रमुख महंत स्वामी महाराज से मिले