World

Australia Election 2025 Live News: Australia news | Australia mein chunav| australia mein voting- ऑस्ट्रेलिया के चुनाव में महंगाई, घर और जनरेशन Z बनेंगे किंगमेकर

Last Updated:May 03, 2025, 10:07 IST

ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव 2025 के लिए मतदान शुरू हो गया है. लेबर और लिबरल पार्टियों के बीच मुकाबला है. महंगाई, आवास संकट, ऊर्जा नीति और युवा मतदाता मुख्य मुद्दे हैं. जूलियन असांजे ने अल्बानीज का समर्थन किया है. …और पढ़ेंऑस्ट्रेलिया में नई सरकार के लिए हो रहा मतदान, अर्थव्यवस्था, ट्रंप हैं मुद्दे

ऑस्ट्रेलिया में मतदान के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री. (Reuters)

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआमहंगाई, आवास संकट और ऊर्जा नीति मुख्य मुद्दे हैंलेबर और लिबरल पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव के लिए शनिवार को मतदान शुरू हो गया. देश में चुनाव प्रचार के दौरान महंगाई और आवास की कमी प्रमुख मुद्दे रहे. पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा. समय क्षेत्र (टाइम जोन) में अंतर के कारण पश्चिमी तट पर मतदान दो घंटे बाद आरंभ और समाप्त होगा. प्राधिकारियों ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में एक करोड़ 81 लाख पंजीकृत मतदाता हैं. ऑस्ट्रेलिया उन कुछ देशों में से एक है जहां मतदान अनिवार्य है. इससे पहले 2022 में हुए चुनाव में 90 प्रतिशत पात्र मतदाताओं ने मतदान किया था.

देश के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की ‘लेबर पार्टी’ का तीन वर्षीय कार्यकाल के लिए लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का लक्ष्य है. उसका मुकाबला पीटर डट्टन के नेतृत्व वाली ‘लिबरल पार्टी ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से है. ये चुनाव ऐसे समय में हो रहे हैं जब देश महंगाई और आवास की कमी जैसी समस्याओं से जूझ रहा है. यह पहला चुनाव है, जिसमें जेन जी और मिनेलियल्स मतदाता 1945-64 के बीच जन्मे लोगों से ज्यादा हैं. दोनों पार्टियों ने युवाओं को आकर्षित करने के लिए घर खरीद में मदद वाली नीतियों का वादा किया है.

लाइव अपडेट्स

ट्रंप को लेकर विवाद: लेबर पार्टी ने डटन पर ट्रंप की नकल करने का आरोप लगाया है. डटन ने सरकारी नौकरियों में 20% कटौती का वादा किया है, जिसे लेबर ने ऑस्ट्रेलियाई हितों के खिलाफ बताया. अल्बानीज ने कहा, ‘हमें अमेरिका की नकल करने की जरूरत नहीं, हमें ऑस्ट्रेलियाई तरीका चाहिए.’

प्रधानमंत्रियों का बदलता चेहरा: 2007 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में छह लोग प्रधानमंत्री बन चुके हैं, लेकिन ज्यादातर को उनकी पार्टियों ने खराब सर्वेक्षणों के कारण हटा दिया. अल्बानीज के पास 2007 के बाद जॉन हॉवर्ड के बाद लगातार दो चुनाव जीतने वाले पहले प्रधानमंत्री बनने का मौका है.

जूलियन असांजे का समर्थन: चुनाव से ठीक पहले, विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने अल्बानीज का समर्थन किया. असांजे ने कहा कि अल्बानीज ने उनकी रिहाई के लिए सबसे ज्यादा प्रयास किया. हालांकि, अल्बानीज ने इस समर्थन को हल्के में लेते हुए कहा कि यह असांजे का निजी फैसला है.

ऊर्जा नीति पर मतभेद: लेबर पार्टी 2030 तक 82 परसेंट बिजली सौर और पवन ऊर्जा जैसे नवीकरणीय स्रोतों से पैदा करने की योजना बना रही है. दूसरी ओर, डटन की गठबंधन पार्टी 2035 से सात सरकारी परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाने का वादा कर रही है. लेबर ने चेतावनी दी है कि डटन की योजना के लिए सेवाओं में भारी कटौती करनी पड़ेगी.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homeworld

ऑस्ट्रेलिया में नई सरकार के लिए हो रहा मतदान, अर्थव्यवस्था, ट्रंप हैं मुद्दे

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj