बुमराह से निपटने के लिए 19 साल के लड़के को ऑस्ट्रेलिया ने किया तैयार, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले प्लान रेडी
मेलबर्न. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मेजबान टीम के नाक में दम कर रखा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भी ऑस्ट्रेलिया का खेमा इस धुरंधर से निपटने का तोड़ निकालने में लगा है. 19 साल के बल्लेबाज सैम कोंस्टास भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से निपटने की रणनीति बना रहे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. कोंस्टास ने सोमवार को कहा, ‘‘मैंने बुमराह से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर ली है लेकिन यहां मैं उसका खुलासा नहीं करूंगा. मैं गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करूंगा.’’
कोंस्टास को नाथन मैकस्वीनी की जगह ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है जिन्हें पहले तीन टेस्ट मैच में बुमराह ने पांच में से चार पारियों में आउट किया. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर कर दिया गया. बुमराह उन दो अभ्यास मैच में नहीं खेले थे जिनमें कोंस्टास ने रन बनाए थे. उन्होंने कहा, ‘‘सभी अच्छे गेंदबाज हैं. वह सभी विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और मैं उनकी चुनौती का सामना करने के लिए उत्सुक हूं.’’
कोंस्टास से पूछा गया कि कुछ साल पहले तक वह क्रिसमस की पूर्व संध्या पर क्या करते थे, उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने भाई के साथ घर के पिछवाड़े में क्रिकेट खेलता था और खूब खाना खाता था. इतनी छोटी उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलना शानदार है तथा देश का प्रतिनिधित्व करने का मेरा सपना सच हो गया.’’
कोंस्टास के टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का गवाह बनने के लिए उनका पूरा परिवार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद रहेगा. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे माता-पिता के आने से यह मेरे लिए विशेष दिन बन गया है. मेरी योजना बेहद सरल है, खुद पर भरोसा रखना और खेल का पूरा आनंद लेना.’’
Tags: Boxing Day Test, India vs Australia, Jasprit Bumrah
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 12:38 IST