Rajasthan
After Ticket Distribution Rebellious Increased In Many Seats Of BJP And Congress Rajasthan Election 2023 | Rajasthan Politics : भाजपा-कांग्रेस में नहीं थम रहे बगावती सुर, डैमेज कंट्रोल की कोशिशें भी फेल

Rajasthan Politics : टिकट वितरण के बाद भाजपा और कांग्रेस की कई सीट पर बवाल की स्थिति बनी हुई है। भाजपा में टिकट नहीं मिलने के बाद बगावती सुर की सूची में मंगलवार को नीम का थाना और बस्सी भी जुड़ गया।
जयपुर। rajasthan politics : टिकट वितरण के बाद भाजपा और कांग्रेस की कई सीट पर बवाल की स्थिति बनी हुई है। भाजपा में टिकट नहीं मिलने के बाद बगावती सुर की सूची में मंगलवार को नीम का थाना और बस्सी भी जुड़ गया। चित्तौड़गढ, किशनगढ, कोटपुतली, सांचौर में पहले ही से ही दावेदार निर्दलीय चुनाव लड़ने की ताल ठोक चुके हैं। वहीं कई अन्य सीट पर भी विरोध-प्रदर्शन चलते रहे। इसी तरह कांग्रेस में भी बगावत बढ़ती जा रही है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी कई सीट पर अब भी डैमेज कंट्रोल नहीं कर पा रही है। उलटे, प्रत्याशियों की मुसीबत बढ़ गई।