Sports
australia name test squad for west indies series hinted steve smith to open for the first time | ऑस्ट्रेलियाई टीम की ऐलान, टेस्ट में डेविड वॉर्नर की जगह अब ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

नई दिल्लीPublished: Jan 10, 2024 08:49:00 am
AUS vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया है। इसके ये तस्वीर भी साफ होती दिख रही है कि डेविड वॉर्नर की जगह पहली बार स्टीव स्मिथ ओपनिंग करते नजर आएंगे।
AUS vs WI: डेविड वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इस बात को लेकर बहस छिड़ी हुई थी कि अब ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका कौन निभाएगा? वहीं, स्टीव स्मिथ ने खुद ओपनिंग करने की इच्छा जाहिर की थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पर गहन मंथन के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। मार्कस हैरिस और कैमरोन ब्रैनक्राफ्ट को टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि मैथ्यू रेनशॉ टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।