Sports
Australia need 249 runs more to win david warner and usman khawaja in the crease england ashes | बारिश के कारण चौथे दिन सिर्फ एक सत्र का खेल हुआ, ऑस्ट्रेलिया 135/0; जीत के लिए चाहिए 249 रन, वॉर्नर-ख्वाजा क्रीज पर
नई दिल्लीPublished: Jul 31, 2023 01:18:13 am
इंग्लैंड की दूसरी पारी 395 रन पर सिमट गई है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 295 रन बनाए। इंग्लैंड की दूसरी पारी 395 रन पर खत्म हुई और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 384 रन का लक्ष्य रखा।
England vs Australia The Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही द एशेज़ 2023 सीरीज का पांचवा और आखिरी मुक़ाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच का चौथा दिन बारिश से प्रभावित रहा। 384 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 135/0 है। डेविड वॉर्नर 58 और उस्मान ख्वाजा 69 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 249 रन की जरूरत है। । वहीं, इंग्लैंड को यह मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ कराने के लिए 10 विकेट लेने होंगे।