Australia qualified world Cup semifinal: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश को बच्चों की तरह हराया, कप्तान ने ठोका शतक

Last Updated:October 16, 2025, 22:02 IST
Australia qualified world cup semifinal: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. एलिसा हीली की कप्तानी वाली टीम ने बांग्लादेश पर 10 विकेट से जीत के साथ अंतिम 4 का टिकट कटा लिया. ऑस्ट्र्रेलिया की पांच मैचों में यह चौथी जीत है. ऑस्ट्रेलिया के 9 अंक हैं और वह पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह.
नई दिल्ली. एलिसा हीली की नाबाद 113 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश पर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ने वुमैन क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली. हीली ने लगातार दूसरा शतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने 12 अक्टूबर को भारत के खिलाफ पिछले मैच में 142 रनों की पारी खेली थी. हीली ने सिर्फ 77 गेंदों में 113 रन बनाए, जबकि उनकी सलामी जोड़ीदार फोबे लिचफील्ड 84 रन बनाकर नाबाद लौटीं. ऑस्ट्रेलिया ने 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 151 गेंदें शेष रहते 24.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 202 रन बनाए. यह पांच मैचों में उनकी चौथी जीत है, जिसमें एक मैच रद्द रहा. 9 अंंक लेकर ऑस्ट्रेलिया पॉइंट टेबल में टॉप पर है.
ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे विश्व कप में आठवीं बार 10 विकेट से जीत हासिल की. साल 2005 के बाद उनकी दस विकेट से पहली जीत है. 10 विकेट से जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से काफी आगे है, जिसने यह उपलब्धि तीन बार हासिल की है. यह महिला वनडे में बिना विकेट खोए हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य भी था, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने डबलिन (2023) में आयरलैंड के खिलाफ 218 रनों का पीछा किया था. गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के इस लक्ष्य का पीछा करने से भारत द्वारा 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बनाए गए 174 रनों और 1997 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए गए 164 रनों का रिकॉर्ड भी टूट गया.
हीली और लिचफील्ड ने नाबाद 202 रन की साझेदारी कीबांग्लादेश के खिलाफ मैच में एक और रिकॉर्ड सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली और फोबे लिचफील्ड के बीच नाबाद 202 रनों की साझेदारी का रहा. जो महिला वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई. हालांकि, सर्वकालिक रिकॉर्ड अभी भी दक्षिण अफ़्रीका की तस्मिन ब्रिट्स और लॉरा वोल्वार्ड्ट के बीच 2023 में 243 रनों की ओपनिंग साझेदारी का है. ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ विश्व कप साझेदारियों में 1988 में रूथ बकस्टीन और लिंडसे रीलर द्वारा 220 रन, 2022 में एलिसा हीली और राचेल हेन्स द्वारा 216 रन, और 2025 में हीली और लिचफ़ील्ड द्वारा नाबाद 202 रन शामिल हैं.
वर्ल्ड कप में हीली का चौथा शतक हैएलिसा हीली का महिला विश्व कप में चौथा शतक है. मौजूदा विश्व कप में उनका लगातार दूसरा शतक है. उनकी नाबाद 113 रन की पारी महिला विश्व कप इतिहास के सबसे तेज शतकों में से एक है. उन्होंने 73 गेंदों में 100 रन पूरे किए. सबसे तेज सेंचुरी 2017 में डिएंड्रा डॉटिन के 71 गेंदों में बनाए गए शतक है. इससे पहले, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 198 रन बनाए. शोभना मोस्टरी 80 गेंदों पर 66 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि रुबिया हैदर ने 44 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, एनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग ने दो-दो विकेट लिए.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 16, 2025, 22:02 IST
homecricket
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया, 25वें ओवर में मिली जीत