Sports

Australia U-19 World Cup Sqaud: कौन हैं आर्यन शर्मा और जॉन जेम्स…भारतीय मूल के दो प्लेयर, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे U-19 विश्व कप टीम

Last Updated:December 11, 2025, 11:39 IST

Australia U-19 World Cup Squad: 15 जनवरी से नामीबिया और जिम्बाब्वे की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस 15 सदस्यीय दल में दो खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं. श्रीलंका और चीनी मूल के प्लेयर्स को भी वर्ल्ड कप में मौका दिया गया है. चलिए आपको कंगारुओं का पूरा स्क्वॉड बताते हैं.

ख़बरें फटाफट

कौन हैं आर्यन शर्मा और जॉन जेम्स...जो AUS के लिए खेलेंगे U-19 वर्ल्ड कपवर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 क्रिकेट टीम

मेलबर्न: भारतीय मूल के दो खिलाड़ियों आर्यन शर्मा और जॉन जेम्स को नामीबिया और जिम्बाब्वे में 15 जनवरी से छह फरवरी तक होने वाले मेंस अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

आर्यन उपयोगी बल्लेबाज और धीमी गति के बाएं हाथ के स्पिनर हैं जबकि जेम्स ऑलराउंडर हैं जो दाएं हाथ से मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं. यह दोनों उस टीम का हिस्सा थे जो सितंबर में युवा टेस्ट और वनडे श्रृंखला में भारत के खिलाफ खेली थी.

भारतीय मूल के क्रिकेटरों के अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम में श्रीलंकाई मूल के दो खिलाड़ी (नादेन कूरे और नितेश सैमुअल) और चीनी मूल का एक खिलाड़ी (एलेक्स ली यंग) भी शामिल हैं. ओलिवर पीक टीम के कप्तान हैं. ऑस्ट्रेलिया की जूनियर टीम के मुख्य कोच टिम नीलसन ने कहा:

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लिए एक मजबूत और संतुलित टीम की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. हमारा ध्यान ऐसे खिलाड़ियों के चयन पर रहा है, जिनके कौशल एक-दूसरे के पूरक हों और जिनसे हम टूर्नामेंट में सफलता हासिल करने की उम्मीद कर सकते हैं. जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उन्होंने सितंबर में भारत के खिलाफ अंडर-19 श्रृंखला और हाल ही में पर्थ में खोली गई राष्ट्रीय अंडर-19 चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया था.

ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप ए में आयरलैंड, जापान और श्रीलंका के साथ रखा गया है. टीम जनवरी की शुरुआत में नामीबिया पहुंचेगी और नौ से 14 जनवरी तक अभ्यास मैच खेलेगी.

ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 पुरुष टीम: ओलिवर पीक, कैसी बार्टन, नादेन कूरे, जेडन ड्रेपर, बेन गॉर्डन, स्टीवन होगन, थॉमस होगन, जॉन जेम्स, चार्ल्स लाचमंड, विल मलाजचुक, नितेश सैमुअल, हेडन शिलर, आर्यन शर्मा, विलियम टेलर और एलेक्स ली यंग

About the AuthorAnshul Talmale

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 11, 2025, 11:39 IST

homecricket

कौन हैं आर्यन शर्मा और जॉन जेम्स…जो AUS के लिए खेलेंगे U-19 वर्ल्ड कप

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj