Australia vs England Live Score Ashes 1st Test: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की नजर बढ़त हासिल करने पर, ऑस्ट्रेलिया करना चाहेगा पलटवार

Last Updated:November 22, 2025, 07:38 IST
Australia vs England Live Score Ashes 1st Test: एशेज सीरीज के पहले मैच में पर्थ टेस्ट के पहले दिन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 7 विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी 172 पर समेट दी. इसके जवाब में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 विकेट लेकर पलटवार किया और दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के 123 रन पर 9 विकेट गिरा दिए.
एशेज सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में जारी
Australia vs England Live Score Ashes 1st Test : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत की उम्मीद जैसी फैंस ने की थी कुछ वैसा ही पहले दिन देखने को मिला. पर्थ टेस्ट के पहले दिन के खेल में कुल 19 विकेट गिरे. टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी टीम महज 172 रन पर ढेर हो गई. इस धुरंधर ने 7 इंग्लिश बैटर का शिकार किया. अंग्रेज गेंदबाजों ने पलटवार किया और ऑस्ट्रेलिया के 123 रन पर 9 विकेट गिरा दिया. दूसरे दिन कंगारू टीम इसी स्कोर के आगे खेलना शुरू करेगी.
ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क की कहर ढाती गेंदबाजी के दम पर जब इंग्लैंड को पहली पारी में 33 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट किया तो बड़ा स्कोर कर बढ़त लेने की चाहत थी. कप्तान बेन स्टोक्स ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया का सपना चकनाचूर कर दिया. जोफ्रा आर्चर और ब्राइडन कार्स ने ऐसी गजब गेंदबाजी की जिसने पहले दिन ही एशेज के रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया.
That… was crazy 😅
🏏 Runs: 295☝️ Wickets: 19



