Australia vs England: ट्रेविस हेड नहीं, 35 साल के इस स्टार खिलाड़ी को मिला एशेज 2025-26 में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड

Last Updated:January 08, 2026, 17:39 IST
Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टेस्ट भी बड़ी आसानी से जीत लिया. पहली पारी में 384 रन बनाने वाली इंग्लैंड की टीम जैकब बेथेल के 154 रन के बावजूद खेल के पांचवें और अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी में 342 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह से पहली पारी में 567 रन बनाकर 183 रन की बढ़त हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य मिला था. इस मैच के साथ सीरीज की भी समाप्ती हई. आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि इस सीरीज के लिए किसे प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
31 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में खेला गया पांचवा और आखिरी टेस्ट भी आसानी से जीत लिया. मेहमान इंग्लैंड की टीम जैकब बेथेल के 154 रन के बावजूद खेल के पांचवें और अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी में 342 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह से पहली पारी में 567 रन बनाकर 183 रन की बढ़त हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य मिला था.जो उसने 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 4-1 से जीत ली. इस सीरीज में लगभग ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि इस सीरीज के लिए किसे प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. आइए जानते हैं.
इस सीरीज के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को दिया गया.स्टार्क ने अवॉर्ड लेने के बाद कहा, ‘(क्या यह मेरे करियर की सबसे अच्छी बॉलिंग है) शायद. ऐसा लग रहा है कि सब ठीक चल रहा है. शरीर अभी भी साथ दे रहा है. यह एक बेहतरीन ग्रुप है जिसका मैं हिस्सा हूं. बहुत मजा आता है, खासकर जब ट्रेविस हेड (Travis Head) टॉप पर हों और चेंजिंग रूम में भी. यह एक शानदार ग्रुप रहा है जिसका मैं हिस्सा हूं और मुझे खुशी है कि मैं इसमें अपना रोल निभा रहा हूं. (सभी पांच टेस्ट खेलने पर) थोड़ी थकान है, स्कॉटी और मैं उम्र के हिसाब से थोड़े बड़े हैं, लेकिन हमने फिर भी काम पूरा कर लिया. स्कॉटी, नेस और मेरे बीच, हमें निश्चित रूप से बताया गया है कि हम अब जवान नहीं रहे, लेकिन जो रोल हमने निभाए, उसके लिए हम कल थोड़े थके हुए और दर्द में थे, लेकिन मुझे लगता है कि पूरी टीम… हमने सिर्फ 11 खिलाड़ियों का इस्तेमाल नहीं किया है, खिलाड़ियों और स्टाफ के बीच, यह एक लंबी सीरीज रही है, लेकिन यह निश्चित रूप से बहुत फायदेमंद और मजेदार रही है.’
31 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड.
ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ 2025-26 एशेज सीरीज़ में 10 में से नौ पारियों में ओपनर के तौर पर खेला और तीन सेंचुरी की मदद से कुल 608 रन बनाए. लेकिन इसके बावजूद एडिलेड के 32 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए नजरअंदाज़ कर दिया गया. इसके बजाय, सीरीज का बेस्ट खिलाड़ी का अवॉर्ड बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को दिया गया. हेड की तरह स्टार्क ने भी ऑस्ट्रेलिया की 4-1 से एशेज जीत में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने सभी पांच मैचों में हिस्सा लिया और कुल 31 विकेट लिए. अपने 31 विकेट के अलावा, स्टार्क ने सात पारियों में बल्ले से 156 रन भी बनाए और दो हाफ-सेंचुरी लगाईं.
सिडनी के 35 साल के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 21 और 22 नवंबर, 2025 को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 58 रन देकर 7 विकेट लिए. इसके बाद अगली नौ पारियों में 3/55, 6/75, 2/64, 1/61, 3/62, 2/23, 2/55, 2/93 और 3/72 के आंकड़े दर्ज किए. स्टार्क इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे और उन्हें दो प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) अवॉर्ड भी मिले. उन्होंने टेस्ट इतिहास में बाएं हाथ के गेंदबाज के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के रंगना हेराथ के रिकॉर्ड की भी बराबरी की.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 08, 2026, 17:34 IST
homecricket
ट्रेविस हेड नहीं, 35 साल के खिलाड़ी को मिला ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड



