जसप्रीत बुमराह को निशाना बनाने की तैयारी, पिंक बॉल टेस्ट में करेंगे जवाबी हमला, ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने खोला प्लान
एडिलेड. भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में करारी हार के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया जोरदार वापसी करने की तैयारी में है. विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने कहा कि उनकी टीम एकजुट है. भरोसा है कि छह दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में उनके बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाले भारतीय आक्रमण का सामना करने के लिए बेहतर रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे.
बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट लेकर भारत की 295 रन से बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज इस मैच में नहीं चल पाए थे जिससे गेंदबाजों पर भी दबाव बढ़ा. भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाने के बाद बुमराह के 5 विकेट के दम पर पूरी टीम को 104 रन पर समेट दिया था. दूसरी पारी में भारत ने 487 रन बनाकर पारी घोषित की और ऑस्ट्रेलिया 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 238 रन पर ऑलआउट हो गया.
कैरी ने कहा, ‘‘बुमराह यकीनन शानदार गेंदबाज हैं और पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारे बल्लेबाज भी वर्ल्ड क्लास हैं और हमेशा समाधान निकालने के तरीके ढूंढते हैं. हमने उसकी गेंदबाजी का आकलन किया है. उम्मीद है कि हम उसके पहले दूसरे स्पेल का सामना करने में सफल रहेंगे. हमने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में देखा था कि किस तरह से ट्रेविस हेड ने जवाबी हमला किया था.’’
सिर्फ बुमराह ही नहीं भारतीय टीम के बाकी गेंदबाजों का भी तोड़ ऑस्ट्रेलिया ने निकाल लिया है. कैरी ने कहा, ‘‘हमें अपने बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा है. हम केवल बुमराह ही नहीं बाकी के गेंदबाजों का सामना करने के लिए तरीका ढूंढ लेंगे. भारत पहले टेस्ट मैच में कुछ नए गेंदबाजों के साथ उतरा था और उन्होंने भी अच्छी गेंदबाजी की थी.’’
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 15:32 IST