पटना मसौढ़ी सड़क हादसा: हाईवा की चपेट में आया ऑटो, 7 की मौत, मुआवजे की मांग

Agency: Bihar
Last Updated:February 24, 2025, 14:28 IST
Patna News: पटना के मसौढ़ी में दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें सात लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. हाईवा और ऑटो टक्कर देर रात में हुई थी. घटना के बाद लोग आक्रोशित हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वहीं, वीआईपी प्रमु…और पढ़ें
पटना के मसौढ़ी में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत के बाद लोगों का हंगामा.
हाइलाइट्स
मसौढ़ी में दर्दनाक सड़क हादसा: हाईवा-ऑटो टक्कर में 7 की मौत.हाईवा की टक्कर से ऑटो पानी भरे गड्ढे में गिरा, 15 घंटे से प्रदर्शन.घटना के जिम्मेदार हाईवा ड्राइवर की तलाश जारी, पुलिस जांच जारी.
पटना. मसौढ़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. बेकाबू हाईवा की टक्कर से ऑटो में नौ लोग सवार थे.हादसा देर रात मसौढ़ी-पितमास रोड पर नूरा कावर के पास तब हुआ जब ऑटो यात्रियों को लेकर जा रहा था तभी हाईवा ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी जिससे ऑटो सड़क से लगभग 10 फीट नीचे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा था जिसमें 9 में से 7लोगों की मौत हो गई. घटना से लोग बेहद आक्रोशित हैं और मसौढ़ी के धनी चक मोड़ पर 15 घंटों से रोड पर रखा है लोग मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इसके साथ नहर में ट्रक के बालू के नीचे दबे लोगों की तलाश के लिए प्रशासन से कह रहे हैं क्योंकि और भी लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुखिया मुकेश सहनी ने दुखी और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सरकार से मुआवजा देन की मांग की है.
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर स्थित धनीचक मोड़ के पास ट्रक और ऑटो में हुई टक्कर के बाद 7 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. वह मृतक के परिजनों से मुलाकात करने उनके गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि यह बड़ी घटना है और काफी दुखद है लेकिन, अभी तक जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी या पटना के जिलाधिकारी तक यहां नहीं पहुंचे हैं. लोग लगातार इसकी मांग कर रहे हैं. पूरे इलाके में मातम पसरा है. उन्होंने कहा कि सात शव मिल चुके हैं, आशंका है कि दो से तीन लोग अभी भी दबे हुए हैं.
बता दें घटना वीभत्स थी और सात लोगों को जान गंवानी पड़ गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा की रफ्तार काफी तेज थी और ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया,जिससे ऑटो को जोरदार टक्कर लगी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन ऑटो पूरी तरह से पानी में डूब चुका था जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.मसौढ़ी एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच जारी है और हाईवा ड्राइवर की तलाश की जा रही है. वहीं, मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है.
First Published :
February 24, 2025, 14:28 IST
homebihar
हाईवा की चपेट में आए ऑटो सवार 7 की मौत से कोहराम, रोड जाम कर मुआवजे की मांग