Rajasthan
किसानों के लिए वरदान है ऑटोमेटिक कंट्रोल वाल्व, पानी और बिजली दोनों की कराए है, जानें कैसे काम करता है

किसानों के लिए वरदान है ऑटोमेटिक कंट्रोल वाल्व, जानें कैसे काम करता है
Agriculture News: जयपुर में हुई कृषि प्रदर्शनी में ओटोमेट कंपनी ने किसानों के लिए ऑटोमेटिक वॉटर वाल्व ड्रिप सिस्टम पेश किया. यह उपकरण विशेष रूप से उन खेतों के लिए बनाया गया है जहां पानी का स्तर कम है. इससे पानी और ऊर्जा की बचत होती है और फलों-सब्जियों की सिंचाई बेहतर होती है.वॉल्व में ऑटोमेटिक फिल्टर सफाई, पॉलीमर तकनीक और सौर या बिजली संचालित स्मार्ट कंट्रोलर है. किसानों की मेहनत कम होती है और सिंचाई कुशल बनती है.
homevideos
किसानों के लिए वरदान है ऑटोमेटिक कंट्रोल वाल्व, जानें कैसे काम करता है




