Rajasthan

Avadh Express halt of 2 minutes started at Modak station canceled trips of two pairs of trains were restored – News18 हिंदी

रिपोर्ट-शक्ति सिंह
कोटा. भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. अवध एक्सप्रेस का मोडक स्टेशन पर स्टॉपेज शुरू कर दिया गया है. फिलहाल ये 6 महीने के लिए है. आगे का फैसला बाद में लिया जाएगा. इसी तरह उदयपुरसिटी-शालीमार एक्सप्रेस और अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस बहाल कर दी गयी है. ये दोनों गाड़ियां अपने पुराने शेड्यूल के मुताबिक चलती रहेंगी.

कोटा से मोडक अप डाउन करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने राहत भरी खबर दी है. रेलवे ने मोडक स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस का स्टॉपेज शुरू कर दिया है. फिलहाल ये स्टॉपेज दो मिनट का होगा. कोटा से मोडक के लिए रोज सैकड़ों यात्री सफर करते हैं. इनमें सरकारी कर्मचारी अधिकारी और ग्रामीण सब शामिल हैं.

अवध एक्सप्रेस का मोडक में स्टॉपेज
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने जानकारी दी डेली अप डाउन करने वाले यात्रियों की सुविधा और आम जनता की मांग को देखते हुए ये फैसला किया गया है. कोटा होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस का मोडक स्टेशन पर 6 महीने के लिए 2 मिनट का स्टॉपेज शुरू किया गया है. फिलहाल ये प्रयोग के तौर पर किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस मोडक में सुबह 11:18 बजे और गाड़ी संख्या 19038 अवध एक्सप्रेस मोडक में दोपहर 13:03 बजे अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार रूकेगी. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन के ठहराव की जानकारी स्टेशन, इन्क्वायरी नंबर 139 और ऑनलाइन ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें-बड़े काम की है ये खबर, अब 10 लाख का ड्रोन सिर्फ 2 लाख रुपए में मिलेगा, किसान आज ही कराएं बुकिंग

दो ट्रेनें बहाल
रोहित मालवीय ने बताया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल के शहडोल स्टेशन पर तीसरी लाइन का काम करवा रहा था जो फिलहाल स्थगित कर गया है. इसलिए जो गाड़ियां कैंसिल की गयी थीं वो फिर से शुरू की जा रही हैं. कोटा होकर जाने वाली दो जोड़ी गाड़ियों को निरस्त किया गया था जिन्हें बहाल कर दिया गया है. गाड़ी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार दिनांक 17 फरवरी और 24 फरवरी को और गाड़ी संख्या 20972- शालीमार- उदयपुर दिनांक 18 और 25 फरवरी को अपने पुराने नियमित शेड्यूल के मुताबिक चलेंगी. इसी तरह एक और गाड़ी को बहाल किया गया है- गाड़ी संख्या 18213- दुर्ग-अजमेर 18 फरवरी और वापसी में गाड़ी संख्या 18214- अजमेर- दुर्ग 19 फरवरी को अपनी नियमित समय-सारणी अनुसार चलेगी.

Tags: Indian Railway news, Irctc, Kota news updates, Local18

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj