Entertainment

अवनीत कौर ‘चीटर’ हैं! ज्वेलरी ब्रांड ने एक्ट्रेस पर लगाए धोखाधड़ी का आरोप, दिखाया सबूत

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर कहर बरपाने के साथ वह टीवी की दुनिया में भी हलचल मचाने वालीं एक्ट्रेस अवनीत कौर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार अवनीत किसी फैशन शो या फिल्म को लेकर नहीं धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर सुर्खियों में हैं. साल 2023 में अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकीं अवनीत कौरएक ज्वेलरी ब्रांड ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. ब्रांड ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस पर सिर्फ आरोप ही नहीं मढ़े हैं, बल्कि सबूत के साथ कुछ पोस्ट शेयर किए हैं .

अवनीत कौर अब मनोरंजन जगत का जाना-माना नाम बन चुकी हैं. अपनी प्रोफेशनल और पर्नसल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं अवनीत अब एक और वजह से चर्चा में हैं. उन पर एक ज्वेलरी ब्रांड ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

ज्वेलरी ब्रांड ने सोशल मीडिया पर फोड़ा-भांडाज्वेलरी ब्रांड ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस पर ‘शोषण’ का आरोप लगाया. पोस्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने उनके ब्रांड की ज्वेलरी फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन कई बार वादा करने के बाद भी उनके ब्रांड को क्रेडिट नहीं दिया. इसके बाद जब ब्रांड ने एक्ट्रेस को याद दिलाया तो एक्ट्रेस ने इससे इनकार कर दिया और भेजे गए ज्वेलरी के लिए पेमेंट करने पर तैयार हो गईं, लेकिन उन्होंने अब तक इसका पेमेंट नहीं दिया.

Avneet kaur, avneet kaur fraud, avneet kaur controversy, avneet kaur accused of cheating, avneet kaur news, avneet kaur photos, avneet kaur jewellery brand, avneet kaur europe vacation, avneet kaur height, avneet kaur age, avneet kaur net worth, avneet kaur pics, avneet kaur instagram, avneet kaur vacation photos, अवनीत कौर
ज्वेलरी ब्रांड का पोस्ट.

ज्वेलरी ब्रांड का पोस्टइस पोस्ट में ब्रांड की ओर से लिखा गया है- ‘एक्ट्रेस और इंफ्लूएंसर अवनीत कौर ने अपनी हालिया यूरोप यात्रा के लिए हमारे ब्रांड RANG से ज्वेलरी खरीदे. हमारी उनकी स्टाइलिस्ट से बातचीत हुई थी. हमारे पीसेस पहनने के बदले में अवनीत अपने सोशल मीडिया पोस्ट में RANG को टैग करने के लिए सहमत हो गईं. 29 जून, 2024 को, हमने उन्हें डबल फ्लोरल इयररिंग्स, ट्विस्टेड लूप हैंडकफ ब्रेसलेट और लीफ मोटिफ इयररिंग्स सहित 9 पीस एक्ट्रेस को भेजे. ये भरोसा करके कि वह अपनी कमिटमेंट पूरी करेंगी.’

एक्ट्रेस ने नहीं दिया क्रेडिटपोस्ट में आगे लिखा गया है कि ‘अपने महीने भर के यूरोप वेकेशन में अवनीत ने हमारी ज्वेलरी को करीब 7 बार पहना, लेकिन उन्होंने सिर्फ लग्जरी ब्रांड्स को ही अपने पोस्ट में मेंशन किया. जब अवनीत ने अपनी पहली पोस्ट में हमारे ब्रांड को टैग नहीं किया, तो हमने उसके स्टाइलिस्ट से संपर्क किया. स्टाइलिस्ट ने कहा कि उन्होंने अवनीत से बात की, जो एक अलग पोस्ट में एक और ड्रेस के साथ हमारे ब्रांड को श्रेय देने के लिए सहमत हुईं.

सहमती के बाद भी मुकरींब्रेंड ने दावा किया कि अवनीत ने दोबारा पोस्ट किया तो भी उन्होंने क्रेडिट नहीं दिया. फिर हमने स्टाइलिस्ट को एक बार फिर मैसेज करके पूछा कि अवनीत ने हमारे ब्रांड को श्रेय क्यों नहीं दिया. अवनीत ने स्टाइलिस्ट को जवाब देते हुए कहा, ‘अरे मैं उन्हें भुगतान कर दूंगी, यह कितना है.’ हमने यह समझाते हुए जवाब दिया कि यह पैसे के बारे में नहीं था, बल्कि जो तय किया गया था उस पर कायम रहने के बारे में था और हमने अवनीत के लिए आभूषण क्यों मंगवाए थे.

Tags: Avneet Kaur

FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 15:22 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj