ट्रक में भरे थे चावल, पुलिस ने पीछा कर रुकवाया, तलाशी में मिले 137 प्लास्टिक बैग, खुलवाते ही उड़े होश – rajasthan cops caught truck while checking driver says going to Bikaner police got astonished when found doda post worth 3 crores in Sikar unbelievably

संदीप हुड्डा. सीकर. सीकर में जिला पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके में साढ़े तीन करोड़ का अफीम डोडा-पोस्त जब्त किया. चावल के पैकेटों की आड़ में तस्करी कर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मामले में ट्रक चालक अशोक बिश्नोई निवासी शिमला खारा, फलौदी को गिरफ्तार किया है. एंटी गैंगस्टर फोर्स ने पीछाकर उसे पकड़ लिया. एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में यह कारवाई हुई. पुलिस ने बताया कि ट्रक से 21.78 क्विंटल 800 ग्राम अवैध अफीम डोडा-पोस्त जब्त किया गया. पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली नंबर का एक ट्रक बीकानेर की तरफ जा रहा है.
ऐसे में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और सीकर जिले की पुलिस की टीम ने ट्रक का पीछा किया. इसके बाद लक्ष्मणगढ़ थाने के सामने नेशनल हाईवे संख्या 52 पर नाकाबंदी की गई. इसी दौरान ट्रक आता दिखाई दिया. ट्रक की तलाशी ली गई तो चावल के 84 बैगों के नीचे 137 प्लास्टिक के बैग मिले. इसमें 21.78 किलो 800 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त भरा हुआ था.
स्टेशन पर खड़ा था शख्स, हाथ में था भारी बैग, GRP ने टोका तो बोला- ‘पास में जाना है’, फिर जो मिला..
पुलिस ने जब आरोपी ड्राइवर अशोक से पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक मालिक हरिराम जाट निवासी रातड़ी ओसिया और सुभाष बिश्नोई निवासी सिरमंडी ओसिया ने बैग लोड किए थे. उसने बैग चौमूं के पास अशोक मॉल के पास दिए और बीकानेर पहुंचाने को कहा. दोनों ट्रक के आगे कार लगाकर चल रहे थे. बीकानेर पहुंचने के बाद ही हरिराम और सुभाष बताते थे कि माल कहां पहुंचाना है.
ट्रक में लदी थी सीमेंट, बगल में लिखा था ‘छल’, पुलिस ने रुकवाकर, जैसे ही ढक्कन खुलवाया, फटी रह गईं आंखें
जलोदा जागीर पुलिस ने पकड़ा साढ़े आठ लाख का डोडा-चूरा राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की जलोदा जागीर पुलिस ने कार से साढ़े आठ लाख के करीब कीमत का डोडा-चूरा पकड़ा. पुलिस ने एमपी के मंदसौर जिले के पिपलियामंडी मंडी के आरोपी को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है. जलोदा जागीर थानाधिकारी मुंशी मोहम्मद ने बताया कि पुलिस पाण्डुखान्या तिराहा पर नाकाबंदी लगाए हुए थी. इस दौरान एक कार कार आती दिखी. ड्राइवर ने नाकाबंदी देखकर कार को रोड के साइड से भगाने का प्रयास किया, जिसमें गाड़ी गड्ढे में गिर गई. पुलिस ने ड्राइवर तथा कार की तलाश ली.कार में 3 कट्टों में भरा कुल 56 किलो डोडा-चूरा मिला. पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपी प्रवेश पुत्र राधेश्याम पाटीदार निवासी सुपडा पुलिस थाना पिपलिया मंडी जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया.
Tags: Rajasthan news, Shocking news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 23:18 IST