Award winning entrepreneur Lokesh goyal shares the secret of success | पुरस्कार विजेता उद्यमी Lokesh goyal ने शेयर किया सफलता का रहस्य

एक बिजनेस में उद्यमी का धीर गंभीर होना बहुत आवश्यक है, क्योंकि इस यात्रा में अनेक मोड़ ऐसे आते हैं। जहां आप गंभीर परिस्थितियों का सामना सिर्फ अपने धैर्य और आत्म शक्ति के बल पर कर सकते हैं। यह शक्ति आपको उस काम को जारी रखने की ताकत और प्रेरणा देती है।
जयपुर
Published: February 04, 2022 11:49:39 pm
जयपुर। Lokesh goyal ने कहा कि अपने स्वयं के संदेह और भय का सामना करना एक उद्यमी होने का सार है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से लोकेश गोयल पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उनका मानना है कि ‘उद्यमिता कोई मंजिल नहीं है, यह एक यात्रा है। इस यात्रा पर सफल उद्यमियों का उद्देश्य सदैव अपने मार्ग पर चलते रहना है.

पुरस्कार विजेता उद्यमी Lokesh goyal ने शेयर किया सफलता का रहस्य
लोकेश गोयल (Lokesh goyal) कहते हैं कि एक बिजनेस में उद्यमी का धीर गंभीर होना बहुत आवश्यक है, क्योंकि इस यात्रा में अनेक मोड़ ऐसे आते हैं। जहां आप गंभीर परिस्थितियों का सामना सिर्फ अपने धैर्य और आत्म शक्ति के बल पर कर सकते हैं। यह शक्ति आपको उस काम को जारी रखने की ताकत और प्रेरणा देती है।
उद्यमी का आत्मविश्वास-व्यवसाय में मदद उद्यमी का आत्मविश्वास उसके व्यवसाय में मदद करता है. कठिन समय के दौरान, नकारात्मक भावनाएं आसानी से हावी हो सकती हैं. ऐसे में आपका हाथ विश्वास और दृढ़ता पूर्वक लिए गए निर्णय आपको हारी हुई बाजी भी जिता सकते हैं|
मन को रखें शांत Lokesh goyal कहते हैं कि वर्तमान परिपेक्ष के दौरान व्यवसाय में बड़े जोखिमों का होना आम बात है. ऐसे समय में एक उद्यमी को बड़ी ही सावधानी से अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना होता है. लेकिन यदि फिर भी कोई नाजुक स्थिति पैदा होती है तो अपने मन को शांत कर यह समझना चाहिए कि जीवन में हमने अब बहुत कुछ हासिल किया है. एक उद्यमी के अंतर्गत अनेक कर्मचारियों को रोजगार प्राप्त होता है. आज यदि उनके व्यवसाय पर कोई जोखिम आता भी है तो यह भी उसी का एक हिस्सा है. जिसे सहर्ष स्वीकार करके उससे बाहर निकलने का रास्ता खोजना चाहिए.
अगली खबर