Awareness is necessary to prevent cybercrime | साइबर क्राइम को रोकने के लिए जागरूकता जरूरी

जयपुरPublished: Aug 19, 2023 09:54:57 pm
जयपुर। डीजीपी साइबर सिक्योरिटी डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि साइबर अपराध की चुनौती का सामना करने के लिए पुलिस काम कर रही हैं।
साइबर क्राइम को रोकने के लिए जागरूकता जरूरी
जयपुर। डीजी साइबर सिक्योरिटी डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि साइबर अपराध की चुनौती का सामना करने के लिए पुलिस काम कर रही हैं। पिछले दिनों मेवात क्षेत्र में करीब एक लाख 28 हजार सिम और एक लाख मोबाईल सेट को निष्क्रिय किया गया। पुलिस इन्टर्नशिप प्रोग्राम के माध्यम से अद्यतन युवा प्रतिभाओं को भी जोड़ा जा रहा है। डॉ मेहरड़ा शनिवार को गोपालपुरा बाइपास स्थित एक होटल में साइबर सिक्योरिटी पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में साइबर थाने स्वीकृत किए है एवं 50 करोड रुपए की लागत से सेन्टर फॉर साइबर सिक्युरिटी की स्थापना की जा रही है।