सरिस्का में जबरदस्त टाइगर साइटिंग: बाघिन की छलांग से लेकर जिप्सी के सामने बैठा ST2304, टूरिस्ट्स हुए रोमांचित!

Last Updated:November 20, 2025, 19:44 IST
अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व में इन दिनों टाइगर्स की बेहतरीन साइटिंग पर्यटकों की खुशियों को दोगुना कर रही है. काला कुआं और तरुण्डी ट्रैक पर बाघिनों की छलांग, टाइगर का जिप्सी के सामने चलना और पहली बार टाइग्रेस के तीन शावकों के साथ दिखने जैसे रोमांचक नजारे कैमरे में कैद हुए हैं. सरिस्का इन दिनों टूरिस्ट्स के लिए हॉटस्पॉट बना हुआ है.
अलवर जिले का सबसे फेमस टूरिस्ट स्थल सरिस्का टाइगर रिजर्व इन दिनों पर्यटकों की रौनक से गुलजार है. अलवर में सरिस्का टाइगर रिजर्व में सफारी पर्यटकों को काला कुआं क्षेत्र में बाघिन एसटी09 पानी के एक जोहड़ में जोरदार छलांग लगाती नजर आई. कीचड़ से बचने के लिए लगाई गई इस छलांग का आकर्षक दृश्य पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया.

अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व में दिल्ली एनसीआर से आए हुए पर्यटकों की जिप्सी के सामने सदर इलाके का तरुण्डी ट्रैक पर ST2304 करीब 20 मिनट तक आगे आगे चलता रहा. इस दौरान नजारे को देख 100 पर्यटकों की जिप्सियों में बाघ को इतने करीब से चलते देखने के बाद टूरिस्ट्स में खुशी की लहर दौड़ गई. लोगों ने बताया कि यह पहली बार था जब उन्होंने जंगल में इतनी नजदीक से टाइगर को देखा.

सरिस्का टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के बफर जोन में अलवर के सरिस्का में घूमने आने वाले पर्यटकों को पहली बार एक टाइग्रेस अपने 3 शावकों के साथ देखी गई. बफर जोन बारा लिवारी क्षेत्र में टाइग्रेस एसटी-19 अपने 3 शावकों के साथ सफारी में दिखी है. जिसकी उम्र करीब 5-6 महीने की है. इस कारण ये पूरे टाइगर ही नजर आए. ऐसे में ये एक तरह से टाइगरों का झुंड ही नजर आया. यह नजारा टूरिस्ट्स ने अपने कैमरे में कैद दिया.
Add as Preferred Source on Google

सरिस्का टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट में टूरिस्ट की जिप्सी के सामने टाइगर बैठ गया वहीं कुछ ही सैकंड बाद टाइग्रेस भी वहां पहुंच गई. दोनों टाइगर-टाइग्रेस को ट्रैक पर देख दिल्ली व पंजाब से आए टूरिस्ट की खुशी सातवें आसमां पर पहुंच गई. सरिस्का के जंगल में टाइगर – टाइग्रेस को एक साथ देखा गया. सरिस्का के जंगल में टूरिस्ट की जिप्सी के सामने बैठा ये टाइगर एसटी 2304 है. सामने से टाइगर की तरफ ट्रैक के बीचों बीच से आ रही टाइग्रेस एसटी 9 है. दोनों की टैरिटरी एक जगह देखने को मिलती है. पिछले करीब 15 दिनों से टाइगर एसटी 2304 यहां लगातार दिख रहा है.

सरिस्का में अब टाइगर की खूब साइटिंग हो रही है, जिससे टूरिस्ट्स की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में अगर आप अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह समय काफी उपयुक्त है, क्योंकि पिछले कई दिनों से लगातार पर्यटक टाइगर्स की नजदीक से साइटिंग का अनुभव कर रहे हैं.
First Published :
November 20, 2025, 19:44 IST
homerajasthan
टाइगरों का स्वर्ग बना सरिस्का: पर्यटक हुए रोमांचित, कैमरे में कैद हुई अनोखी…



