अयान मुखर्जी के पिता और काजोल के चाचा देब मुखर्जी का निधन.

Last Updated:March 14, 2025, 12:54 IST
Deb Mukerji Passes Away:रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के घर से बुरी खबर सामने आई हैं. उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पिता और एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया है. …और पढ़ें
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हाइलाइट्स
अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का निधन हो गया.देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार शाम 4 बजे होगा.देब मुखर्जी का काजोल से खास रिश्ता था.
नई दिल्ली. रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता और एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के साथ भी उनका खास रिश्ता था.
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता और टैलेंटेड एक्ट्रेस काजोल के चाचा देब मुखर्जी का आज होली के दिन निधन हो गया है. अयान मुखर्जी के पिता इस दुनिया में नहीं रहे. देब को ‘नॉर्थ बॉम्बे सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल’ का आयोजन करने के लिए जाना जाता था.
1975 की वो ब्लॉकबस्टर, जिसमें होली पर फिल्माए गाने के बाद आया था ट्विस्ट, खुल गया था मूवी का बड़ा राज
काजोल से है खास कनेक्शनहिंदी सिनेमा जगत के जाने माने निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता रिश्ते में काजोल के चाचा लगते थे. देब मुखर्जी ने 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. देब मुखर्जी पिछले कुछ समय से काफी बीमार थे और अस्पताल में उनका ट्रीटमेंट चल रहा था. आज जब चारों और खुशियां मनाई जा रही हैं तो अयान मुखर्जी के घर में मातम पसरा हुआ है. आज होली की सुबह ही उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
4 बजे होगा अंतिम संस्कारदेब मुखर्जी के एक करीबी ने एक न्यूज एजेंसी को इस बात का जानकारी दी थी कि उनका निधन हो चुका है. आज सुबह उनके मुंबई स्थित घर पर तकरीबन सुबह 7.30 बजे के उन्होंने अंतिम सांस ली. देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज शाम 4.00 बजे मुम्बई के विले पार्ले के पवन हंस श्मशान गृह में होगा.
बता दें कि 60 और 70 के दशक में देब मुखर्जी कई फिल्मों का भी हिस्सा रहे थे. अपने करियर में वह कराटे (1983), बातों बातों में (1979), मैं तुलसी तेरे आंगन की (1978), हैवान (1977), किंग अंकल (1993), बंधु (1992), आंसू बने अंगारे (1993), ममता की छांव में (1989) और गुरु हो जा शुरू (1979) जैसी फिल्मों में नजर आए थे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 14, 2025, 12:54 IST
homeentertainment
होली की खुशियों के बीच, ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर पर टूटा दुखों का पहाड़