Rajasthan
Ayodhya Pran Pratishtha: lighting lamps and bursting firecrackers in Jaipur | Ayodhya Pran Pratishtha: अयोध्या सी सज गई गुलाबी नगरी, दीपकों से हुई जगमग

जयपुरPublished: Jan 22, 2024 08:02:46 pm
अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का उल्लास देशभर के साथ गुलाबी नगरी में भी नजर आया। परकोटे के बाजारों के साथ रामनिवास बाग में रामोत्सव का अयोध्या सा नजारा देखने को मिला।
Ayodhya Pran Pratishtha: अयोध्या सी सज गई गुलाबी नगरी, दीपकों से हुई जगमग
जयपुर। अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का उल्लास देशभर के साथ गुलाबी नगरी में भी नजर आया। परकोटे के बाजारों के साथ रामनिवास बाग में रामोत्सव का अयोध्या सा नजारा देखने को मिला। यहां 300 ड्रोन एकसाथ आकाश में उड़े और हवा में राम मन्दिर की प्रतिकृति बनाई। इसे देखने के लिए शहर उमड़ पड़ा।